Advertisement
भोज देकर वोटरों को रिझाने में जुटे उम्मीदवार
दानापुर : चुनाव तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशी चुनाव अखाड़े में धन-बल के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने के चक्कर में लगे हैं. दियारे की छह पंचायतों में तपती गरमी में प्रत्याशी सुबह-शाम में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है़ इनमें गंगहरा, पतलापुर, हेतनपुर, कासीमचक, […]
दानापुर : चुनाव तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशी चुनाव अखाड़े में धन-बल के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने के चक्कर में लगे हैं. दियारे की छह पंचायतों में तपती गरमी में प्रत्याशी सुबह-शाम में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है़
इनमें गंगहरा, पतलापुर, हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर व मानस पंचायतों में जिला पर्षद , मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति , पंच व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए रात में भोज का आयोजन कर अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे है़
रात में प्रशासन-पुलिस कोई देखने तक नहीं जा रहा है़ यही हाल ग्रामीण क्षेत्र की सात पंचायतों का है. इनमें रघुरामपुर-मुबारकपुर, जमसौत, लखनीबिगहा, हथियाकांध, सरारी, जमालुद्दीनचक व कोथवां पंचायतों में जिला पर्षद , मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार कर रहे है़ं साथ ही मतदाताओं को लुभावने के लिए प्रत्याशी कई तरह से हथकंडे अपना रहे है़ं शराबबंदी होने केबाद प्रत्याशियों द्वारा युवकों को भोज देकर अपने पक्ष में गोलबंद किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement