पटना: पटना पुलिस ने पटना सिटी स्थित सुल्तानगंज थाने के टेकारी रोड स्थिति गंगा किनारे छापेमारी कर इंजीनियरिंग छात्र सहित तीन लोगों को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. पकड़े गये लोगों में सहरसा के नीरज कुमार, मधुबनी के शंकर व नीतेश कुमार शामिल हैं.
पढ़ाई के साथ कमाई भी : पकड़े गये युवकों में नीरज कुमार पंजाब के गुरुदास पुर स्थिति भाई गुरुदास इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मे मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष का छात्र है. एक साल पहले अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नशे के कारोबार में कदम रखा. वह मधुबनी के बनगामा लौकही निवासी शंकर और नीतेश कुमार के संपर्क में आया.
नेपाल से होती थी तस्करी : पुलिस एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि उक्त अभियुक्त नशीले पदार्थ को नेपाल से लाकर पटना सहित अन्य जिलों में रखते थे. हेरोइन के तस्करी में बिहार के साथ ही पंजाब के अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है.