20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में बाकी है 13% और आरक्षण : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दलितों का हिमायती करनेवाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में दलितों का आरक्षण दिये बगैर पंचायतों का चुनाव कराया था. नीतीश कुमार,लालू प्रसाद व कांग्रेस की राज्य में सरकार रहते हुए भी पंचायत में पूरे आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है. […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दलितों का हिमायती करनेवाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में दलितों का आरक्षण दिये बगैर पंचायतों का चुनाव कराया था. नीतीश कुमार,लालू प्रसाद व कांग्रेस की राज्य में सरकार रहते हुए भी पंचायत में पूरे आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है. पंचायत चुनाव में 37 फीसदी ही आरक्षण का प्रावधान किया गया है.
13 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाना अभी बाकी है. इस सरकार की नीयत साफ रहती तो पंचायत चुनाव की घोषणा होने के पहले ही आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 50 फीसदी कर देती. भाजपा नेता मोदी गुरुवार को विद्यापति भवन में भाजपा अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज संयुक्त राष्ट्रसंघ में बाबा साहेब की जयंती मनायी जा रही है. विरोधियों का आरोप है कि भाजपा संविधान को नहीं मानती. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार भाजपा ने संविधान निर्माता के सम्मान में 26 नवंबर से तीन दिनों का संविधान दिवस मनाने का काम किया.
50 वर्ष तक सत्ता पर राज करनेवाली कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब को भारतरत्न नहीं दे सकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थलों को भव्य स्मारक बनाकर पंचतीर्थ का नाम दिया. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण में तीन संशोधन किये गये. बिहार में स्थिति यह है कि पदोन्नति में आरक्षण का मुकदमा राज्य सरकार ने मजबूती से नहीं लड़ी.
जब बाबा साहेब ने धर्म परिवर्तन की बात की तो हैदराबाद के निजाम ने छह करोड़ के आॅफर के साथ अपने लोगों को बाबा साहेब के पास भेजा. जो राशि दी गयी थी उससे दलितों के उत्थान की बात कही गयी थी. बाबा साहेब ने कहा था कि दलित अगर इस्लाम या ईसाई धर्म अपनायेंगे तो हिंदू धर्म व संस्कृति से बाहर चले जायेंगे. उन्होंने कहा था कि कम्युनिस्ट का मुकाबला बौद्ध धर्म ही कर सकता है. स्टार्टअप इंडिया में प्रावधान किया गया है कि देश का हर ब्रांच एक अनुसूचित जाति व एक महिला को एक करोड़ का वित्तपोषण करेगा. देश में सवा लाख बैंकों की शाखाएं हैं.
इतनी संख्या में एससी व महिला समाज के उद्यमियों को रोजगार के लिए ऋण मिलेगा. जब तक सामान्य सीट से अजा व अजजा का प्रत्याशी अपने दम पर जीतकर नहीं आता तब तक आरक्षण को कोई रोक नहीं सकता है.
केंद्रीय राज मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि राज्य सरकार शौचालय निर्माण में राज्य की सबसे कम प्रगति है. एससी व एसटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना जैसे कार्यक्रम आरंभ किया है. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश सरकार भूमिहीनों को न पांच डिसमिल जमीन दे रही है, न शिक्षा दे रही है और न अनाज पहुंचा रही है, उसे बाबा साहेब की जयंती मनाने का अधिकार नहीं है.
विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने छात्रवृत्ति घोटाला कर अनुसूचित जातियों की हकमारी की है. इसकी सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. इस मौके पर भाजपा नेता नंद किशोर यादव, पूर्व सांसद डा संजय पासवान, मुनीलाल राम, रामप्रीत पासवान, कन्हैया राजवार, विश्वनाथ भगत, राजेश पासवान, छोटे लाल व संयोजक डा योगेंद्र पासवान सहित अन्य नेता शामिल थे.
आंबेडकर को िमले नोबेल पुरस्कार : लोजपा
पटना. बाबा साहेब की जयंती पर रविंद्र भवन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि बाबा साहब को नेलसेन मंडेला की तरह ही नोबेल पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने ताड़ीबंदी पर कहा िक ,इस पर प्रतिबंध लगाना पासी समुदाय को बेरोजगार करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें