Advertisement
डीएम साहब, हमें भी लगती है गरमी
सेकेंड शिफ्ट के कई स्कूल अब भी चल रहे दोपहर 12 बजे के बाद अनुपम कुमारी पटना : हर साल की तरह ही इस बार भी राजधानी के स्कूलों में बच्चे गरम हवाओं के थपेड़ों के बीच पढ़ने को मजबूर हैं.गरमी हो या सर्दी, स्कूलों में आफत का दौर खत्म नहीं होता है. ऐसे में […]
सेकेंड शिफ्ट के कई स्कूल अब भी चल रहे दोपहर 12 बजे के बाद
अनुपम कुमारी
पटना : हर साल की तरह ही इस बार भी राजधानी के स्कूलों में बच्चे गरम हवाओं के थपेड़ों के बीच पढ़ने को मजबूर हैं.गरमी हो या सर्दी, स्कूलों में आफत का दौर खत्म नहीं होता है. ऐसे में हर साल की तरह ही इस बार भी स्कूलों में बच्चे गरम हवाओं के थपेड़ों के बीच पढ़ने को मजबूर हैं.
यह हाल है राजधानी के सेकेंड शिफ्ट में संचालित विद्यालयों का. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार से सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को दोपहर 12 बजे तक ही शैक्षणिक गतिविधि संचालित करने का आदेश दिया है. लेकिन, सेकेंड शिफ्ट वाले स्कूल क्या करें. पटना जिले के 163 विद्यालय सेकेंड शिफ्ट में चलाये जा रहे हैं. इनमें 113 प्राइमरी और मध्य विद्यालय हैं. इसके अलावा 50 स्कूल उच्च सीनियर सेकेंडरी के हैं.
एक कैंपस में चार स्कूल
एक कैंपस में चार-चार विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं. इससे विद्यालय दो शिफ्ट में चलाये जा रहे हैं. मूल विद्यालय वाले अपने कमरों को बंद कर चले जाते हैं. इससे हमारे विद्यालय के बच्चों को बरामदे में ही बैठना पड़ता है.
नंद किशोर शर्मा, प्रधानाध्यापक, बालक मध्य विद्यालय गोलघर पार्क
भेजा गया है प्रस्ताव
जमीन के अभाव में विद्यालयों को भवन वाले विद्यालयों में शिफ्ट किया गया है. सेकेंड शिफ्ट में चलने के बावजूद इन कक्षाओं को बंद नहीं किया जा सकता. समस्या के निराकरण को लेकर कुछ विद्यालयों का समायोजन किया जाना है. इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.
एम दास, डीइओ, पटना
राजकीय अलकापुरी मध्य विद्यालय में शिफ्ट आदर्श मध्य विद्यालय गर्दनीबाग में कुल 300 बच्चे नामांकित हैं. कमरे आठ हैं, पर इस विद्यालय को चार कमरे दिये गये हैं. इससे आधे बच्चे क्लास रूम में तो आधे बरामदे में बैठ पढ़ाई करते हैं. इतना ही नहीं बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क तक की सुविधा नहीं है. इससे विद्यालय मॉर्निंग होने के बाद भी 12 से 4.30 तक संचालित किये जा रहे हैं. ऐसा हाल कई स्कूलों का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement