22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पहुंचे रेल राज्य मंत्री, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

पटना : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. वे सोमवार व मंगलवार को बेगूसराय, पटना, हाजीपुर व नरकटियागंज में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. रेल राज्यमंत्री सोमवार को बेगूसराय में रहेंगे, जहां उनके द्वारा मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल-सह-सड़क पुल पर डेमू यात्री सेवा का शुभारंभ […]

पटना : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. वे सोमवार व मंगलवार को बेगूसराय, पटना, हाजीपुर व नरकटियागंज में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. रेल राज्यमंत्री सोमवार को बेगूसराय में रहेंगे, जहां उनके द्वारा मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल-सह-सड़क पुल पर डेमू यात्री सेवा का शुभारंभ किया जायेगा. सिन्हा मंगलवार की सुबह 8:30 बजे पटना जंकशन के करबिगहिया छोर पर रेल अधिकारियों के लिए बने आवासीय परिसर रेल आश्रय का उद्घाटन करेंगे.
इसी दिन उनके द्वारा सुबह 10 बजे हाजीपुर स्टेशन पर हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया जायेगा. नरकटियागंज के कार्यक्रम में समपार फाटक संख्या 22 स्पेशल पर सड़क उपरि पुल, जनकपुर रोड रोसड़ा, गढ़पुरा एवं धमारा घाट स्टेशनों पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का लोकार्पण, चमुआ स्टेशन का क्राॅसिंग स्टेशन में परिवर्तन का लोकार्पण व 12 कॉन्वेंशनल ट्रेनों का डेमू ट्रेनों में परिवर्तन का लोकार्पण किया जायेगा.
61वां रेल सप्ताह समारोह आज : पूर्व मध्य रेल का 61वां रेल सप्ताह समारोह सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा. दोपहर तीन बजे से हाेनेवाले प्रोग्राम में पूमरे के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें