23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसा से निबटने के लिए तैयार हुईं पांच सौ लाडली कॉप्स

हिंसा से निबटने के लिए तैयार हुईं पांच सौ लाडली कॉप्स- लड़कियों को दिलायी गयी शपथसंवाददाता, पटनाअब हर महिला कॉलेज में हिंसा से निबटने के लिए लॉडली कॉप्स तैयारी में हैं. वे न केवल छात्राओं की हिफाजत करेगी ,बल्कि समाज की अन्य महिलाओं को भी हिंसा से निजात दिलायेगी. इसके लिए सभी महिला कॉलेजों से […]

हिंसा से निबटने के लिए तैयार हुईं पांच सौ लाडली कॉप्स- लड़कियों को दिलायी गयी शपथसंवाददाता, पटनाअब हर महिला कॉलेज में हिंसा से निबटने के लिए लॉडली कॉप्स तैयारी में हैं. वे न केवल छात्राओं की हिफाजत करेगी ,बल्कि समाज की अन्य महिलाओं को भी हिंसा से निजात दिलायेगी. इसके लिए सभी महिला कॉलेजों से कुल 500 छात्राओं को ट्रेनिंग दी गयी है. यह कहना है एडीजी आलोक राज का. वे शुक्रवार को हेम प्लाजा स्थित लाडली कॉप्स के कार्यालय में शपथ समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि अब लड़कियों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़, चेन स्नैचिंग आदि शिकायतों में हर वक्त मदद को तैयार रहेंगी. इन लड़कियों के पास कोई भी बकायदा शिकायत दर्ज करा सकती हैं. ये लड़कियां उन शोहदों व मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस की मदद लेगी. फिर पीड़िता की काउंसेलिंग कर उसे इससे निबटने को तैयार करेगी. बिहार पुलिस की ओर से मिला आइ कार्डसभी महिला कॉलेजों की लगभग 100-100 छात्राओं को तीन माह की ट्रेनिंग के बाद बिहार पुलिस की ओर से आइ कार्ड दिया गया है. लगभग 36 क्लास में उन्हें चार ग्रुपों में ट्रेनिग दी गयी है. पहले ग्रुप को एसपी (निगरानी), दूसरे ग्रुप में ओसीपी (ऑपरेशन), तीसरे ग्रुप आरसीपी (रिपोर्ट ) और चौथे में एलसीपी (लॉजिस्टिक्स ) ग्रुप में बांटा गया है. वे चरणबद्ध तरीके से मामले को सलटायेंगी. लाडली फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन लाल ने कहा कि लाडली फाउंडेशन और बिहार पुलिस मिलकर महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न अपराधों को नियंत्रित करेंगे. कोई भी छात्रा इससे जुड़ने के लिए फाउंडेशन के मोबाइल नंबर 778103399 पर फोन कर जानकारी ले सकती हैं. ट्रस्ट की चयन समिति चयन कर उन्हें ट्रेनिंग देगी.बिहार में पहली बार महिला कॉम्यूनिटी पुलिसबिहार में पहली बार महिला कॉम्यूनिटी पुलिस की शुरुआत हो रही है. इसके लिए प्रत्येक थाने से एक पुलिस अधिकारी नामित किया गया है. उन्हें लाडली कॉप्स के कार्यों की जानकारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें