पटना सिटी की खबरें दो नर्सिंग स्कूल की छात्राओं का खाना खाने से इंकार मेस संचालक के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोरचाहंगामा की स्थिति के बीच प्राचार्या व अधीक्षक ने दिया भरोसा प्रतिनिधि 4 पटना सिटी श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने मेस संचालक के खिलाफ बुधवार की रात से मोरचा खोल दिया. बुधवार की रात करीब 25 से 30 छात्राओं ने खाना में गुणवत्ता नहीं होने व खाना नहीं खाने की स्थिति में पैसा काटने के करार को अमल में लाने की मांग के साथ खाना खाने से इनकार कर दिया. गुरुवार को खाना नहीं खानेवाली छात्राओं की संख्या 50 से 60 हो गयी. इसके बाद स्कूल में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खाना खाने से इनकार की छात्राएं मेस संचालक को हटाने की मांग कर रहे थे. हालांकि, छात्राओं के इस फैसले के बाद गुरुवार को दिन भर ट्रेनिंग स्कूल में अफरा-तफरी की स्थिति मची रही. अस्पताल अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार व प्राचार्या अर्चना दत्ता ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि मेस संचालक को एक माह के अंदर बदल दिया जायेगा, इसके बाद छात्राएं मानीं. प्राचार्या अर्चना दत्ता ने बताया कि स्कूल में प्रथम वर्ष में 97 छात्राएं हैं, जबकि द्वितीय वर्ष में 96 छात्राएं . दो माह पहले पुराने मेस संचालक को हटा कर नये मेस संचालक को लाया गया था, छात्राओं का कहना है कि जिस दिन जो छात्राएं भोजन नहीं करेंगी, उस दिन वो पैसा काट कर मेस संचालक को देंगी, जबकि मेस संचालक ऐसा करने पर आपत्ति जता रहा था, इसी बात को ले छात्राओं ने रात से खाना छोड़ दिया. छात्राओं को समझा -बुझा दिया गया है. छात्राओं ने रात से खाना आरंभ कर दिया है. बताते चलें कि प्रति छात्रा 1200 की राशि मेस संचालक को दी जाती है. जदयू प्रवक्ता का फूंका पुतला पटना सिटी. भाजपा नेताओं ने गुरुवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह का पुतला जलाया. भाजपा अतिपिछड़ा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू शर्मा के नेतृत्व में गायघाट से विरोध मार्च निकाला गया और भद्र घाट पर पुतला दहन किया गया. विरोध कर रहे भाजपा नेता विधान पार्षद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार व नंदकिशोर यादव के खिलाफ बयानबाजी पर पुतला फूंका. आंदोलन में महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद, अरुण स्टार चंद्रवंशी, श्रवण तुरहा, अनिल कुमार, शत्रुघ्न कुमार, दयानंद बहादुर, संजय शर्मा आदि शामिल थे. ग्रिड में आयी गड़बड़ी, रोटेशन पर मिली बिजली आज बंद रहेगा गायघाट ग्रिड पटना सिटी. गायघाट ग्रिड में गुरुवार के तड़के आयी तकनीकी खराबी की वजह से दो घंटे तक पांच सब स्टेशन के 15 फीडर की बिजली बाधित रही. इस दौरान दूसरे पावर ट्रांसफॉर्मर पर लोड दे छह घंटे तक रोटेशन में बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी. ग्रिड के कर्मियों ने बताया कि ग्रिड में लगे 33 केबी के 50 एमभीए वाली पावर ट्रांसफार्मर के ब्रेकर में आयी गड़बड़ी की वजह से तड़के साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके बाद रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी. इधर गड़बड़ी को दूर करने के लिए लगभग छह घंटे तक रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति हुई. कार्यपालक अभियंता पटना सिटी संदीप प्रकाश व गुलजारबाग के मो. कैसर परवेज ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक ग्रिड में मेटनेंस कार्य होगा, इसके लिए पांचों सब स्टेशन के 15 फीडर की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. उक्त पावर ट्रांसफॉर्मर से गायघाट, मीना बाजार, सिटी, मंगल तालाब, मालसलामी, एनएमसीएच व सैदपुर से जुड़े फीडर की बिजली बंद रही. इससे पानी संकट भी हुआ. कार्यकर्ता से बदलौत भाजपा बनी बड़ी पार्टी : विधायक प्रतिनिधिपटना सिटी. भाजपा पटना साहिब विधानसभा के मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में लोक लेखा समिति के सभापति व विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदलौत भाजपा बड़ी पार्टी बनी है. बैठक में बुथ,स्थानीय व मंडल स्तर पर समिति गठन करने पर चर्चा हुई. बैठक में किरण शंकर, टीएन सिंह, विनय केसरी, राजेश साह, अजीत चंद्रवंशी, मुरारी राय, सुधीर शर्मा, धनंजय मेहता, संजय कुमार नवल किशोर सिन्हा, संगीता चौरसिया, हेमलता शर्मा, अभिषेक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो नर्सिंग स्कूल की छात्राओं का खाना खाने से इंकार मेस संचालक के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोरचाहंगामा की स्थिति के बीच प्राचार्या व अधीक्षक ने दिया भरोसा प्रतिनिधि 4 पटना सिटी श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने मेस संचालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement