20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकान व बियर बार भी बंद

कार्रवाई. जिलािधकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी लाइसेंस रद्द िकये सभी रेस्टोरेंट, क्लब के बार का लाइसेंस रद्द पटना : पूर्ण शराबबंदी का पटना में असर यह हुआ है कि जिले की 121 विदेशी शराब की दुकानों के साथ 45 बियर बारों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सरकार […]

कार्रवाई. जिलािधकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी लाइसेंस रद्द िकये
सभी रेस्टोरेंट, क्लब के बार का लाइसेंस रद्द
पटना : पूर्ण शराबबंदी का पटना में असर यह हुआ है कि जिले की 121 विदेशी शराब की दुकानों के साथ 45 बियर बारों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करने के बाद ही तत्काल प्रभाव से सभी लाइसेंस रद्द कर दिये हैं.
इसमें सभी तरह के रेस्तरां, क्लब के बार आदि शामिल हैं. अब जिले में एक भी शराब दुकान और बियर-बार नहीं होंगे. डीएम ने बताया कि विभाग के निर्देश के बाद सभी लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं. एक अप्रैल से देशी शराब के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था अब 5 अप्रैल से विदेशी शराब पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लग चुका है. मजिस्ट्रेट, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को छापेमारी के लिए लगाया गया है.
चार दुकानें खुली थी, वहां भी दो दिनों से नहीं दिया स्टॉक
एक अप्रैल को शराबबंदी की घोषणा के बाद पटना में कुल चार दुकानें ही खुली थीं. फजल इमाम कांपलेक्स, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, तिवारी बेचर के पास और पटना सिटी नाला पर एक-एक दुकान खुली थी.
दो अप्रैल की रात में इन दुकानों में स्टॉक तो दिया गया लेकिन इतनी ज्यादा मांग थी कि सब आधे घंटे के भीतर ही खत्म हो गये. इसके बाद इन दुकानों में स्टॉक नहीं दिया गया. इस कारण यहां से स्टॉक हटाने के लिए कोई मशक्कत करनी ही नहीं पड़ेगी. अब सभी स्टॉक शराब बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन के गोदाम में है, जिसे संबंधित कंपनियों को वापस बेच दिया जायेगा.
बार सील कराने पहुंची टीम
पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद गठित हुई बीस छापेमारी दल ने मंगलवार को होटल मौर्या, न्यू पटना क्लब व बांकीपुर क्लब सहित कई बार व रेस्तरां में जाकर उसे बंद कराया. सभी दल में उत्पाद, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को यह जिम्मेवारी दी गयी थी. सभी दलों ने 45 बार को बंद कराते हुए उसको सील कर दिया. शहर के सभी बड़े होटल, रेस्तरां के साथ पॉश इलाके में स्थित बार को बंद करा दिया गया.
दस्ता पहुंचने से पहले शराब गायब
जब तक छापेमार दल पहुंचे, उसके पहले ही ज्यादातर बार में शराब पूरी तरह गायब हो गये थे. उसे संचालकों ने या तो हटा दिया था या और कहीं स्टोर के लिए भेज दिया था. पटना के सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी सर्किल अधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दे दी गयी थी और ज्यादातर ने देर रात रिपोर्ट भी सबमिट कर दिया है, जिसके मुताबिक बीयर बार बंद करते हुए सील करा दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें