पटना : बिहार सरकार सूबे शराबबंदी के बाद प्रथम चरण में खुली रहने वाली 640 दुकानों को चलाने के लिये प्रोफेशनल युवाओं की मदद लेगी. जानकारी के मुताबिक मैनेजमेंट और एमबीए के डिग्रीधारी छात्र बिहार सरकारी की सरकारी शराब दुकानों को चलायेंगे. बिहार स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन ने इसका बकायदा प्रस्ताव सरकार को भेजने की तैयारी कर रही है. सूत्रों की माने तो शराब बंदी के बाद सरकार ने 640 सरकारी विदेशी शराब की दुकानें खोलने वाली है. इन दुकानों पर बिक्री ठीक रहे और शराब की बिक्री ज्यादा हो उसके लिये इस तरह की कवायद की जा रही है.
बीएसबीसीएल भेजेगा बिहार सरकार को प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार दुकानों पर प्रोफेशनल युवाओं की नियुक्ति करेगी जो शराब की बिक्री करेंगे. आधे-अधूरे और अशिक्षित लोगों को इस काम में नहीं लगाया जायेगा. विभाग इसके लिये विधिवत संविदा पर वैसे युवकों को नियुक्त करेगा जिन्होंने एमबीए की डिग्री ली है.
विभाग में लोगों की कमी
बीएसबीसीएल के प्रबंध निदेश मिथिलेश मिश्रा ने प्रभात खबर.कॉम को जानकारी देते हुये बताया कि विभाग के पास लोगों की काफी कमी है. वैसे लोग नहीं मिल रहे हैं जो सही तरीके से शराब की बिक्री कर सकें. उन्होंने बताया कि विभाग ने इंटर आफिसियल प्रस्ताव बनाया है लेकिन अभी इसे सरकार को भेजा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है.