Advertisement
आखिरी दिन पटना में हुए 117 नॉमिनेशन
मुखिया के लिए 11, पंचायत समिति के िलए 12, सरपंच के लिए छह, वार्ड मेंबर के लिए 39 और पंच के लिए 49 ने किया नामांकन पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में आखिरी दिन पटना सदर प्रखंड में 117 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसके पहले पांचवें दिन 109, चौथे दिन 116, तीसरे […]
मुखिया के लिए 11, पंचायत समिति के िलए 12, सरपंच के लिए छह, वार्ड मेंबर के लिए 39 और पंच के लिए 49 ने किया नामांकन
पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में आखिरी दिन पटना सदर प्रखंड में 117 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसके पहले पांचवें दिन 109, चौथे दिन 116, तीसरे दिन 78, दूसरे दिन 124 और पहले दिन 80 नामांकन हुए थे. इस तरह कुल 624 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. छठे चरण के आखिरी दिन मुखिया पद के लिए 11 उम्मीदवार, पंचायत समिति के लिए 12, सरपंच के लिए छह, पंच के लिए 49 और वार्ड मेंबर के लिए सर्वाधिक 39 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. सभी अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचे दाखिल किये.
पटना सदर के निर्वाची पदाधिकारी दुर्गादत्त झा ने बताया कि नामांकन कार्य औपचारिक रूप से समाप्त हो गया है. पंचायत समिति के 12 पदों में से चार महिलाएं और आठ पुरुष, 11 मुखिया में पांच महिला और छह पुरुष, छह सरपंच पद में से चार महिलाएं और दो पुरुष, 49 पंच के पदों में 26 महिलाएं और 23 पुरुष के साथ 39 वार्ड सदस्यों में 26 महिलाएं और 13 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया.
पांच अप्रैल को होगी स्क्रूटनी
नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रूटनी पांच अप्रैल को होगा. नाम वापसी की अंतिम तारीख सात अप्रैल और चुनाव चिह्न भी उसी दिन यानी सात अप्रैल को आवंटित किया जायेगा. इसके बाद मतदान 14 मई को कराया जायेगा.
पटना : पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए मतपत्रों की छपाई करा चुका है. विभिन्न छह पदों के उम्मीदवारों के लिए मतपत्रों की छपाई सरस्वती प्रेस कोलकाता में करायी गयी है. पहले चरण का मतदान 24 अप्रैल को कराया जाना है. पहले चरण में राज्य के सभी जिलों के 61 प्रखंडों में मतदान कराया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement