19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण: प्रमंडलीय आयुक्त सह जेल आइजी पहुंचे बेऊर जेल, कहा सितंबर तक बेऊर जेल में जैमर

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त सह जेल आइजी आनंद किशोर ने रविवार को आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाहर निकले जेल आइजी ने सितंबर तक जेल परिसर में जैमर लगाये जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक महीने के अंदर स्वीकृति ले ली जायेगी. उससे पहले 30 अप्रैल […]

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त सह जेल आइजी आनंद किशोर ने रविवार को आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाहर निकले जेल आइजी ने सितंबर तक जेल परिसर में जैमर लगाये जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक महीने के अंदर स्वीकृति ले ली जायेगी. उससे पहले 30 अप्रैल तक टेलीफोन बूथ लगा दिया जायेगा. जेल पदाधिकारियों की उपस्थिति में बंदी इस फोन से कॉल कर सकेंगे. उनके हर बातचीत की रिकॉर्डिंग की जायेगी. 30 मई तक यह टेलीफोन बूथ सभी जेलों में स्थापित कर दिये जायेंगे. आइजी ने चहारदीवारी के बाहर से सामान फेंकने की घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी बाउंड्री के पेरीमीटर वाल के बाहरी दीवार में 50-50 मीटर की दूरी पर 10 वॉच टावर का निर्माण कराये जाने का भी निर्देश दिया.
बंदियों के लिए चलेगा स्ट्रेस मैनेजमेंट व रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम : आइजी ने कहा कि जेल के अंदर मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण कराया जायेगा, जहां योग कक्षाएं, प्रशिक्षण व समय-समय पर सांस्कृतिक गतिविधियां चलेंगी. बंदियों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम भी चलाया जायेगा, ताकि उनके अंदर की निगेटिव भावनाएं दूर होंगी. प्रथम चरण में यह व्यवस्था राज्य के सभी नौ केंद्रीय जेलों में लागू होगी.
काउंसेलिंग के लिए रखे जायेंगे काउंसेलर : जेल आइजी ने कहा कि सभी केंद्रीय काराओं में बंदियों की काउंसेलिंग के लिए काउंसेलर भी रखे जायेंगे. उनको साइकोलॉजिस्ट की सुविधा भी मिलेगी. महिला व पुरुष बंदियों के लिए रेफ्रीजरेशन, मोटर मैकेनिक, ब्यूटीशियन, महिला एम्ब्रॉयडरी कोर्स चलाये जायेंगे, ताकि बाहर निकलने पर उनको राेजगार भी मिल सके.
बेऊर जेल के बेकरी प्लांट की बढ़ेगी क्षमता : जेल आइजी ने कहा कि फिलहाल बेऊर जेल के बेकरी प्लांट में ब्रेड का उत्पादन किया जाता है, जिसकी आपूर्ति बेऊर सहित अन्य जेलों में होती है. इसकी क्षमता बढ़ायी जायेगी. इसमें नमकीन, बिस्किट, भुजिया आदि उत्पाद भी बनाये जायेंगे. इसकी बिक्री के लिए जेल के बाहरी भाग में सेल काउंटर भी खोला जायेगा.
लगेगी रोटी मेकर व वाशिंग मशीन : उन्होंने बताया कि बेऊर जेल के सभी आठ खंडों में एक-एक रोटी बनाने की मशीन व शुद्ध पेयजल के लिए आरओ मशीन लगायी जायेगी. इससे उनको अच्छी रोटी व बेहतर पानी मिलेगा. रोगियों के कपड़े व अस्पताल की चादरों की सफाई के लिए सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीनें भी लगायी जायेंगी. जेल आइजी ने पेसू के जीएम को दो तीन के भीतर 300 एलइडी की आपूर्ति का आदेश भी दिया.
जेल आनेवाले मुलाकातियों का आइडी होगा स्कैन
जेल आइजी आनंद िकशोर ने कहा कि जेल की सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी व्यक्ति को जेल मैनुअल के अलावा कोई सुविधा नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि मुलाकात करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अब आइडी प्रुफ को स्कैन कर कंप्यूटर में सुरक्षित रखा जायेगा. इसके लिए नया स्कैनर खरीदने का निर्देश भी दिया गया. उन्होंने कहा कि स्कैन होने से मुलाकाती गलत नहीं कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें