20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां

मनेर : पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक ओर निर्वाचन आयोग सख्त है, तो दूसरी ओर मनेर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर होर्डिंग, पोस्टर व बैनर लगा कर प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. निर्वाचन आयोग आदेश है कि अगर कोई भी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए […]

मनेर : पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक ओर निर्वाचन आयोग सख्त है, तो दूसरी ओर मनेर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर होर्डिंग, पोस्टर व बैनर लगा कर प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. निर्वाचन आयोग आदेश है कि अगर कोई भी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए होर्डिंग, पोस्टर, बैनर व लाउडस्पीकर लगा कर प्रचार करेंगे, तो स्थानीय निर्वाची पदाधिकारी उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनायेंगे, लेकिन सूचना के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.

मनेर के सराय, बलुआं, किता चौहत्तर मध्य, किता चौहतर पूर्वी, किता चौहत्तर पश्चिमी, मगरपाल, खासपुर, सुअरमरवां, रामपुर तौफिर, ग्यासपुर, माधोपुर, ब्यापुर, बांक, सिघाड़ा, दरवेशपुर उत्तरी, दरवेशपुर दक्षिणी, शेरपुर पश्चिम- पूर्वी आदि पंचायतों में मुखिया, पंसस व सरपंच के प्रत्याशियों द्वारा बड़े पैमाने पर होर्डिंग, पोस्टर व बैनर लगा कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. पूछे जाने पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि आचार संहिता मामले को सीओ को देखना है और वही कार्रवाई करेंगे. इस मामले में दानापुर एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि सभी जगहों से होर्डिंग, पोस्टर व बैनर को उतरवाया जायेगा और उन प्रत्याशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

दारू व मुरगे के सहारे शुरू हुआ वोट का खेल : पंचायत चुनाव को लेकर एक ओर सरगरमी तेज हो गयी है, तो दूसरी ओर प्रत्याशियों द्वारा मनेर प्रखंड की सभी 19 पंचायतों में वोटरों को अपनी ओर करने के लिए दारू व मुरगा को परोसा जा रहा है. सुबह हो या शाम खाने – पीनेवाले वोटरों का जमवाड़ा प्रत्याशियों के दरवाजे पर लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें