बाढ़ : गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा को लेकर एनटीपीसी थाने के बल्लोपुर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम है. ग्रामीण मिथलेश कुमार ने दो लोगों पर जमीन दखल करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है.
मिथलेश के अनुसार जमीन उसके घर के सामने है. इसलिए जमीन पर उसका हक है. जबकि रामजी यादव अपने समर्थकों के साथ जमीन कब्जा करना चाहते है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.