Advertisement
डीएम कोर्ट के सभी फैसले अब बस एक क्लिक पर
पटना प्रमंडल के सभी छह जिलों में होगा लागू पटना : पटना प्रमंडल के सभी छह जिलों में अब आपको एक्जीक्यूटिव कोर्ट का केस स्टेटस, आॅर्डर और कॉज लिस्ट ढूंढने के लिए किसी की चिरौरी नहीं करनी पड़ेगी. अब आपकी एक क्लिक पर आपके सामने वह हाजिर हो जायेगा. आपhttp://online.bih.nic.in/ecis वेबसाइट पर जाकर पटना सहित […]
पटना प्रमंडल के सभी छह जिलों में होगा लागू
पटना : पटना प्रमंडल के सभी छह जिलों में अब आपको एक्जीक्यूटिव कोर्ट का केस स्टेटस, आॅर्डर और कॉज लिस्ट ढूंढने के लिए किसी की चिरौरी नहीं करनी पड़ेगी. अब आपकी एक क्लिक पर आपके सामने वह हाजिर हो जायेगा.
आपhttp://online.bih.nic.in/ecis वेबसाइट पर जाकर पटना सहित नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और कैमूर के केसों का हाल, आॅर्डर और कॉज लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं. मंगलवार को कमिश्नर आनंद किशोर ने इस सेवा की शुरुआत की. इसीआइएस की यह ऑनलाइन व्यवस्था बिहार में पहली बार पटना प्रमंडल के छह जिलों में लागू की गयी है.
जिस प्रकार कमिश्नर कोर्ट के लिए कुछ महीने पहले मोबाइल एप शुरू किया गया था, उसी तर्ज पर अब इसीआइएस के छह जिलों का भी मोबाइल एप एक सप्ताह के अंदर लांच की जायेगी. कमिश्नर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने केस के बारे में जिला, केस नंबर एवं वर्ष की जानकारी वेबसाइट में डालकर उसकी अप टू डेट स्थिति, आदेश की प्रति के साथ अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन जानकारियों को वेबसाइट में डालते ही केस के बारे में अब तक की कार्रवाई की जानकारी एवं िजला जज द्वारा सुनवाई का ऑर्डर और निर्धारित की गयी अगली तारीख की जानकारी मिलेगी. सिस्टम के ऑनलाइन हो जाने से वादों की जानकारी में पारदर्शिता आयेगी एवं वादियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement