पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी. इस बार 1309 परीक्षा केंद्रों पर 15 लाख 73 हजार 498 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 8 लाख 53 हजार 221 छात्र, जबकि 7 लाख 20 हजार 277 छात्राएं हैं. पिछले साल से परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 47 हजार 289 अधिक है. परीक्षा हर दिन दो पालियों में ली जायेगी. जानकारी के मुताबिक पहले दिन के परीक्षा के दौरानआज राज्य में विभिन्न केंद्रों से दो दर्जन से ज्यादा फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये है. पहली पाली में ही लखीसराय में कदाचार से लिप्त आधा दर्जन फर्जी परीक्षार्थी पकड़मेंआये है.
73 केंद्रों पर 68933 परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा में इस बार पटना के 73 परीक्षा केंद्रों पर 68933 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे. हर केंद्र पर दो-दो स्टैटि क दंडाधि कारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की नियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त गश्ती दंडाधिकारी व उड़नदस्ता पदाधिकारी भी मॉनीटरिंग करेंगे. हर केंद्र की सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी होगी. कदाचार में लिप्त परीक्षार्थी और अभिभावकों पर सख्त कार्रवाई होगी.
डीएम संजय अग्रवाल ने कड़े निर्देश जारी करते हुए बताया कि सभी एसडीओ को व्यक्तिगत रूप से अपने क्षेत्र के सभी केंद्रो की निगरानी रखने काआदेश दिया गया है. साथ ही सभी केंद्रों पर धारा 144
लागू है. एसडीओ और एसडीपीओ की कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने की जवाबदेही होगी.
आठ परीक्षा केंद्र नारी शक्ति केंद्र बने
इंटर परीक्षा में नारी विशेष परीक्षा केंद्र की सफलता से उत्साहित जिला प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षा में भी
आठ नारी शक्ति परीक्षा केंद्र बनाने की घोषणा की है. इन केंद्रों पर महिलाएं ही केंद्राधीक्षक, दंडाधि कारी व पुलिस पदाधिकारी के रूप में काम करेंगी.
पटना जिले के आंकड़े
– कुल 73 केंद्रों पर होगी परीक्षा
– 68,933 परीक्षार्थी होंगे शामिल
– मसौढ़ी, बाढ़ व पालीगंज अनुमंडल में केवल छात्राओं के सेंटर
– प्रत्येक केंद्र पर दो दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल की नियुक्ति
– गश्ती दंडाधिकारी व उड़नदस्ता पदाधिकारी भी करेंगे मॉनीटरिंग
– हर केंद्र की सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियोग्राफी से होगी निगरानी
अफवाह फैलायी तो कानूनी कार्रवाई
मैट्रिक की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र आउट होने या लीक होने की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी
नजर रखी जायेगी. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ में आयेगा तो उस पर अफवाह फैलाने और परीक्षा को बाधित करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद नोडल अफसरों को इस पर निगाह रखने के लिए कहा गया है.
इस बार परीक्षा केंद्र डेढ़ घंटे पहले ही खोले जायेंगे. इस दौरान तमाम परीक्षार्थी की तीन जगहों पर
जांच की जायेगी. केंद्र के मुख्य द्वार के अलावा क्लास रूम के अंदर जाने के पहले और सीट पर बैठने के बाद परीक्षार्थी की पूरी जांच होगी. इन बातों की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव हरिहर नाथ झा और संयुक्त सचिव देवशील ने संयुक्त रूप से गुरूवार को समिति कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी.
एक घंटा पहले पहुंचें केंद्र
समिति द्वारा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने की हिदायत दी गयी है. जांच प्रक्रिया में सहयाेग देने के लिए परीक्षार्थी को केंद्र पर जल्दी आने को कहा गया है. एक ही समय पर परीक्षार्थी के अाने से केंद्र पर भीड़ जमा हो जायेगी. हर परीक्षार्थी की तीन बार जांच की जायेगी. इसमें 15 से 20 मिनट लगेंगे.
इस बार 86 हजार छात्र और 61 हजार छात्राएं बढ़ीं
पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी. इस बार पिछले साल की तुलना में एक लाख 47 हजार 289 परीक्षार्थी अधि क शामिल होंगे. इसमें 86 हजार 234 छात्र और 61 हजार 55 छात्राएं पिछली बार की तुलना में अधिक हैं. 18 मार्च चलनेवाली परीक्षा में अगर किसी केंद्र पर टेंट में परीक्षा ली ली जायेगी तो इसका कारण बताना होगा.
प्रदेश का हाल
कुल परीक्षार्थी 1573498
छात्रों की संख्या 8,53,221
छात्राओं की संख्या 7,20,277
कुल परीक्षा केंद्र 1309
सबसे अधि क परीक्षार्थी गया
(80373 परीक्षार्थी)
सर्वाधि क छात्र परीक्षार्थी गया
(43350 परीक्षार्थी)
सर्वाधि क छात्रा परीक्षार्थी छपरा
(37708 परीक्षार्थी)
सबसे अधिक केंद्र पटना
(73 केंद्र)
ऐसी होगी व्यवस्था
– प्रवेश द्वार डेढ़ घंटे पहले खुलेगा
– मजिस्ट्रे ट खुद जांच करेंगे
– सेंटर के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगे होंगे
– धारा 144 लगायी जायेगी
– वीडियोग्राफर को भी मोबाइल नहीं रखने को कहा गया है
– वीक्षक, स्कूलकर्मी भी मोबाइल नहीं रख सकते हैं
– कदाचार में लिप्त पाये जाने पर एक या अधि क साल के लिए निष्कासित किये जा सकते हैं