23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने अधेड़ को कुचला, मौत

दानापुर/ फुलवारी : शाहपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर में गुरुवार की शाम बोलेरो चालक ने साइकिल सवार अरविंद ठाकुर (50)को दरियापुर मैनपुरा के पास धक्का मार दिया़ इससे वहीं पर उसकी मौत हो गयी. धक्का मार भाग रहे चालक ने सड़क किनारे खड़े मुकेश व रंजीत वर्मा को धक्का मार कर जख्मी कर दिया है़ […]

दानापुर/ फुलवारी : शाहपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर में गुरुवार की शाम बोलेरो चालक ने साइकिल सवार अरविंद ठाकुर (50)को दरियापुर मैनपुरा के पास धक्का मार दिया़ इससे वहीं पर उसकी मौत हो गयी.
धक्का मार भाग रहे चालक ने सड़क किनारे खड़े मुकेश व रंजीत वर्मा को धक्का मार कर जख्मी कर दिया है़ इसके विरोध में ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर कर पकड़ लिया और चालक समेत उस पर सवार एक महिला व दो पुरुषों को पुलिस के हवाले किया है़ ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में जम कर नारेबाजी की़
गाड़ी से शराब की बोतलें व कंडोम जब्त : गाड़ी से पुलिस ने शराब की बोतल व दर्जनों कंडोम जब्त किया है़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया़ मृतक की रोते हुए पत्नी कांति देवी ने बताया कि नाई का काम करते थे और गुरुवार की शाम में साइकिल से नेउरा बाजार सामान लाने जा रहे थे़ इसी दौरान सामाने से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया़, जिससे मेरे पति अरविंद की मौत हो गयी़
कांति रोते हुए कह रही थी कि अब दोनों बेटवा के कौन देखभाल करतई़ रोते-रोते वह बार-बार अचेत हो जा रही थी़ चालक अली खान सदाकत आश्रम गोसांईं टोला का निवासी है़, जबकि गाड़ी पर सवार अमित सिंह सिपाही के पद पर कार्यरत है और शराब के नशे में धुत व सदाकत आश्रम का निवासी है
और दीघा निवासी संगीता देवी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है़ श्री राय ने बताया कि गाड़ी के अंदर से शराब की बोतल व दर्जनों कंडोम बरामद किया गया है़ पुिलस मामले की जांच कर रही है़ उन्होंने बताया कि मृतक के आश्रितों को बीडीओ ने तत्काल दस हजार रुपये प्रदान किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें