Advertisement
आज से बिहार बोर्ड का इम्तिहान, 3169 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी, जो पांच मार्च तक चलेगी. इस बार कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह व सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर 3169 सीसीटीवी कैमरों से परीक्षार्थी व अभिभावकों पर नजर […]
पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी, जो पांच मार्च तक चलेगी. इस बार कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह व सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर 3169 सीसीटीवी कैमरों से परीक्षार्थी व अभिभावकों पर नजर रखी जायेगी. हर केंद्र पर कम-से-कम दो और अधिक-से- अधिक तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
951 परीक्षा केंद्रों पर 500 से अधिक, जबकि 158 परीक्षा केंद्रों पर 500 से कम परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पहले दिन चारों स्ट्रीम की परीक्षाएं होंगी. पहली पाली साइंस में बायोलॉजी, कॉमर्स में इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में आटर्स में फिलोसफी और वोकेशनल में हिंदी की परीक्षा होगी.
वैशाली जिले पर विशेष फोकस
2015 की इंटर परीक्षा में बड़े पैमान पर कदाचार के मद्देनजर इस बार वैशाली जिले पर विशेष फोकस किया गया है. वैशाली में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के बावजूद सबसे अधिक केंद्र बनाये गये हैं. वहां कुल परीक्षार्थी 53371 हैं, जबकि 88 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वैशाली के बाद परीक्षा केंद्र की संख्या सबसे ज्यादा पटना (71) में है.
कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू
इंटर काउंसिल में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है, जो पांच मार्च तक 24 घंटे काम करेगा. किसी तरह की परेशानी होने पर छात्र और अभिभावक कंट्रोल रूम की मदद ले सकते हैं. इसका नंबर 0612-2227587 व फैक्स नंबर 0612-2230599 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement