20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्टेंस एजुकेशन से होगी 240 प्रखंडों में स्नातक की पढ़ाई

पटना : राज्य के 240 वैसे प्रखंडों मेें दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के जरिये स्नातक की पढ़ाई शुरू होगी, जहां कोई डिग्री कॉलेज नहीं है. राज्य सरकार ऐसे सभी प्रखंडों में नालंदा खुला विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय व संबंधित क्षेत्र के विश्वविद्यालय से डिस्टेंस एजुकेशन की व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए […]

पटना : राज्य के 240 वैसे प्रखंडों मेें दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के जरिये स्नातक की पढ़ाई शुरू होगी, जहां कोई डिग्री कॉलेज नहीं है. राज्य सरकार ऐसे सभी प्रखंडों में नालंदा खुला विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय व संबंधित क्षेत्र के विश्वविद्यालय से डिस्टेंस एजुकेशन की व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए दोनों ही विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग सब-सेंटर खोलने का प्रस्ताव देगा. नये सत्र से इन प्रखंडों में इसे लागू किया जायेगा.
सभी प्रखंडों में खोले जानेवाले सब-सेंटर में छात्र-छात्राओं का नामांकन हो सकेगा और उन्हें कोर्स मेटेरियल मिल सकेगा. जिस कोर्स में छात्र-छात्राएं एडमिशन लेंगे, उसकी परीक्षा जिला स्तर पर ली जायेगी. नालंदा खुला विवि, अरबी-फारसी विवि या संबिधित क्षेत्र के विवि के ये सब-सेंटर संबंधित प्रखंड के प्लस टू स्कूलों में भी खोले जा सकेंगे, जहां से कोर्स मेटेरियल की व्यवस्था की जायेगी. शिवहर में डिग्री कॉलेज नहीं था. वहां प्लस टू स्कूल में डिस्टेंस एजुकेशन खोला गया. तत्कालवहां 1000 छात्र-छात्राओं ने नामांकन ले लिया.
राज्य में करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं हर साल प्लस टू पास करते हैं. इनमें सभी विश्वविद्यालयों में करीब चार-पांच लाख छात्र-छात्राओं का नामाकंन हो पाता है. करीब पांच लाख छात्र-छात्राएं तो स्नातक की पढ़ाई कर ही नहीं पाते हैं. इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
सभी प्रखंडों में हायर एजुकेशन के इंस्टीट्यूट नहीं है. सरकार सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलना चाहती है. जब तक नहीं खुलता है, तब तक वहां डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये शिक्षा देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नालंदा खुला विवि, अरबी-फारसी विवि या संबंधित विश्वविद्यालयों को डिस्टेंस लर्निंग सेंटर खोलने के लिए कहा जायेगा.
प्रो खालिद मिर्जा, उच्च शिक्षा निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें