10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में दूसरी बार बैंक मैनेजर के घर चोरी

दो लाख की संपत्ति ले गये चोर, छानबीन जारी दानापुर : गुरुवार की रात चोरों ने थाने के वस्तु गंगा कॉलोनी निवासी बैंक मैनेजर राकेश कुमार रमण के बंद घर के मेन गेट को तोड़ कर घुस गये और करीब दो लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने तीन महीनों के अंदर दूसरी बार […]

दो लाख की संपत्ति ले गये चोर, छानबीन जारी
दानापुर : गुरुवार की रात चोरों ने थाने के वस्तु गंगा कॉलोनी निवासी बैंक मैनेजर राकेश कुमार रमण के बंद घर के मेन गेट को तोड़ कर घुस गये और करीब दो लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने तीन महीनों के अंदर दूसरी बार राकेश के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है़
इस संबंध में राकेश कुमार के रिश्तेदार मनोज कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में मनोज ने बताया है कि शुक्रवार को सुबह देखा कि मेन गेट का शीशा टूटा हुआ और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है़ आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था़ इसकी सूचना उन्होंने अपने जीजा राकेश कुमार और स्थानीय पुलिस को दी़
उन्होंने बताया कि राकेश कुमार बेतिया के लौरिया स्थित स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक है़ं पूरे परिवार के साथ वहीं रहते है़
घर की रखवाली वह करते हैं.उन्होंने बताया कि चोरों घर में रखे दो गैंस सिलिंडर, एक चूल्हा व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कीमती सामान चुरा लिये़
पिछले साल 18 नवंबर भी चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़ कर करीब चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली थी. पुलिस अभी उस चोरी की गुत्थी सुलझा भी नहीं पायी थी कि चोरों ने दोबारा चोरी कर ली. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें