Advertisement
कचरा कलेक्शन का रास्ता साफ
पटना : नगर निगम क्षेत्र में वर्षों से लंबित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना दो माह के भीतर शुरू हो जायेगी. इससे पहले निगम अपने संसाधनों से चारों अंचल क्षेत्र के कुल चार वार्डों में प्रयोग के तौर पर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू करेगा. इन चारों वार्डों में यह काम एक सप्ताह के भीतर शुरू कर […]
पटना : नगर निगम क्षेत्र में वर्षों से लंबित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना दो माह के भीतर शुरू हो जायेगी. इससे पहले निगम अपने संसाधनों से चारों अंचल क्षेत्र के कुल चार वार्डों में प्रयोग के तौर पर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू करेगा. इन चारों वार्डों में यह काम एक सप्ताह के भीतर शुरू कर दिया जायेगा.
यह निर्णय मंगलवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. इसको लेकर नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को आवश्यक संसाधन जुटाने का निर्देश भी दे दिया है. स्थायी समिति की बैठक में 16 फॉगिंग
मशीनों की खरीदारी को स्वीकृति दे दी गयी. मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों ने मौर्या लोक में फॉगिंग मशीन का डेमो भी देखा.
इन वार्डों में शुरू होगा
नूतन राजधानी अंचल वार्ड नंबर 3
बांकीपुर अंचल वार्ड नंबर 41
कंकड़बाग अंचल वार्ड नंबर 42
पटना सिटी अंचल वार्ड नंबर 66
निगम कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर, सफाई पर असर नहीं
पटना : निगम कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से नगर निगम स्टाफ यूनियन के बैनर तले तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. सांकेतिक हड़ताल के पहले दिन करीब दो सौ सफाई कर्मी निगम मुख्यालय पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया. नगर आयुक्त जय सिंह ने कहा कि हड़ताल का खास असर नहीं पड़ा है.
अंचल स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कई मांगें पूरी की गयी हैं, इसके बावजूद वे हड़ताल कर रहे है.
उन्हाेंने कहा कि हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का वेतन काटा जायेगा. इसके लिए संबंधित शाखा को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. वहीं, यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि सांकेतिक हड़ताल के कारण सफाई और जलापूर्ति कार्य ठप हो गया है. इसके बावजूद अगर निगम प्रशासन सबक नहीं लेता है, तो 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement