पटना: योजना के तहत सोमवार को पटना शहरी क्षेत्र के एक भी स्कूल में साइकिल, पोशाक व प्रोत्साहन राशि नहीं बंटी. योजना के तहत पटना जिले के शहरी क्षेत्रों में 16 से 24 दिसंबर तक विभिन्न स्कूलों में राशि वितरण की शुरुआत होनी थी, मगर पहले दिन किसी भी विद्यालय में राशि का वितरण नहीं हो सका.
इसके लिए अंचल वार तिथि भी निर्धारित की गयी है. बावजूद कई विद्यालयों को इसकी जानकारी नहीं कि आखिर किस तिथि को राशि बंटनी है. हालांकि, कुछ विद्यालयों ने निर्धारित तिथि पर राशि वितरण की बात कही. मालूम हो कि योजना के तहत राज्य के सभी स्कूलों में राशि का वितरण 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है.
3339 विद्यालयों में वितरित होनी है राशि : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अनुसार सभी स्कूलों में दो सप्ताह पूर्व ही राशि भेज दी गयी है. पटना में कुल 3339 प्राथमिक विद्यालय व 1816 उच्च विद्यालय हैं. प्राथमिक विद्यालय 2183 व मध्यविद्यालय 1156 हैं.
3225 विद्यालयों को मिली पोशाक राशि : योजना के तहत पटना के 3225 विद्यालय को पोशाक राशि भेजी गयी है. पांच लाख 49 हजार 665 सौ छात्र-छात्रओं को 29 करोड़ 17 लाख 47 हजार रुपये की राशि सर्वशिक्षा कार्यालय द्वारा विद्यालय को भेजी गयी है. वहीं पटना के 1200 से अधिक विद्यालयों में नौवीं कक्षा के 29 हजार 867 छात्र व 33 हजार 79 छात्रओं के लिए साइकिल राशि विभाग द्वारा भेजी गयी है. वहीं नौवीं से 12वीं तक की 78 हजार 590 छात्रओं को पोशाक राशि भेज दी गयी है. राशि के तहत सामान्य व बीसी-2 की कुल छात्रओं चार हजार 437 व अल्पसंख्यक की 680 छात्रओं के लिए राशि भेजी गयी है.