पटना सिटी: गायघाट ग्रिड में सोमवार को रखरखाव का काम चलने की वजह से पटना सिटी के पांच पावर सबस्टेशन से जुड़े 14 फीडरों की बिजली सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक गुल रही. इस दरम्यान कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन फिर रखरखाव के कार्य में बंद करना पड़ रहा था.
पेयजल संकट
ऐसे में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था. कई लोगों को बिना स्नान के कार्यालय जाना पड़ा. बच्चे भी जैसे-तैसे स्कूल गये.लोग बाल्टी ले कर पानी के लिए इधर- उधर भटकते रहे. ग्रिड से बिजली बाधित रहने के कारण गायघाट विद्युत सबस्टेशन के दो फीडर, मीना बाजार पावर सबस्टेशन के पांच फीडर, एनएमसीएच पावर सबस्टेशन के दो फीडर और मंगल तालाब पावरसबस्टेशन के चार व मारुफगंज के दो फीडरों की बिजली गुल रही.
साथ ही सैदपुर पावर सबस्टेशन से जुड़े फीडर भी बंद था. मैकेनिकल गैंग की ओर से नौ बजे सुबह में शुरू किया मरम्मत कार्य के बाद लगभग 11 बजे बिजली आयी, लेकिन दस मिनट के अंदर फिर कट गयी. स्थिति यह रहा कि शाम चार बजे फिर मेंटनेंस के काम में बिजली बंद रही. इधर, पावर सबस्टेशन मीना बाजार के दस एमबीए के सिटी फीडर में भी आयी तकनीकी खराबी के कारण लोगों को बिजली संकट ङोलना पड़ा. हालांकि , बाद में पहुंची एमआरटी की टीम ने गड़बड़ी को दूर कर शाम पांच बजे के आसपास फीडर को चालू किया. इधर , बगैर सूचना के दिन भर बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को पीने की पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ा.
अस्पतालों में कामकाज पर असर
नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल व गुरु गोविंद सिंह अस्पताल समेत अन्य जगहों पर भी बिजली के अभाव में कामकाज बाधित हुआ.