Advertisement
बिहार में स्मार्ट सिटी बनाने से मुकर रही केंद्र सरकार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में स्मार्ट सिटी बनाने से केंद्र सरकार मुकर रही है. स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से प्रस्ताव मांगा था. बिहार सरकार ने निर्धारित फॉर्मेट में प्रस्ताव भी भेजा था. केंद्र सरकार […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में स्मार्ट सिटी बनाने से केंद्र सरकार मुकर रही है. स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से प्रस्ताव मांगा था. बिहार सरकार ने निर्धारित फॉर्मेट में प्रस्ताव भी भेजा था.
केंद्र सरकार ने पहले पूरे देश के लिए स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी, लेकिन मात्र 20 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है.
केंद्र सरकार ने शहरों की संख्या सीमित कर ली और बिहार के किसी शहर को उन्होंने स्मार्ट सिटी के रूप में नहीं लिया. यह केंद्र सरकार का ही मापदंड था और उन्हीं के द्वारा 20 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयन किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के शहरों में से कुछ शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए चयन किया था. चयन करने के बाद केंद्र ने जो शर्त रखी थी और जिस प्रकार से प्रस्ताव रखा, सब कुछ भेजा गया.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही केंद्र सरकार की ओर से निर्णय लिया जा चुका था. वे अपने तैयार कराये गये प्रस्ताव पर भी अमल नहीं कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी के लिए जिन 20 शहरों का चयन किया गया, जिसमें बिहार का कोई शहर नहीं है, यह उनकी मर्जी है. यहां तो कोई नियम कानून उनके सामने है नहीं और न ही इनको कोई रिजनल बैलेंस का ख्याल है.
स्मार्ट सिटी बनाने का उनका फैसला है. स्मार्ट सिटी के चयन के लिए मापदंड तय करने का उनका फैसला है और उसके बाद राज्यों में स्मार्ट सिटी चयन करने का भी उनका ही फैसला है. सीएम ने कहा कि बिहार ने केंद्र सरकार की सारे शर्तों को पूरा करते हुए प्रस्ताव भेज दिया था. उसके बाद भी अपने पहले के लिये गये निर्णय से पलट जाना केंद्र सरकार का फैसला है. यही अंधेर नगरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement