Advertisement
बाइक की टक्कर से महिला की मौत
पटना : लहरिया कट ड्राइव कर रहे बाइक सवार युवक ने बुधवार की दोपहर पैदल यात्री सीता देवी (50) को तेज टक्कर मार दी. इस दौरान महिला के सिर में गंभीर चोट आयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना से आक्रोशित लोग महिला की लाश लेकर दयानंद इंटर कॉलेज के पास आये […]
पटना : लहरिया कट ड्राइव कर रहे बाइक सवार युवक ने बुधवार की दोपहर पैदल यात्री सीता देवी (50) को तेज टक्कर मार दी. इस दौरान महिला के सिर में गंभीर चोट आयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
दुर्घटना से आक्रोशित लोग महिला की लाश लेकर दयानंद इंटर कॉलेज के पास आये और सड़क जाम कर दिया. लोगों ने टायर जलाये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोग महिला को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया.
दरअसल, सीता देवी गोड़िया टोली मठ के पास की रहने वाली थी. दोपहर में वह किसी काम से पैदल भिखारी ठाकुर पुल के नीचे से कहीं जा रही थी. इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी. इससे महिला झटका खाकर सड़क पर गिर पड़ी और सिर में उसके गंभीर चोट आयी. महिला की तत्काल मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद वहां भीड़ जुट गयी.
लाेगों ने महिला की शिनाख्त की और उसके घरवालों को जानकारी दी. थोड़ी ही देर में भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गये और दुर्घटना का विरोध करने लगे. लाश को पुल के आगे दयानंद इंटर कॉलेज के सामने लाया गया और सड़क को जाम कर दिया गया. इस दौरान पुल के अलावा सभी लिंक रोड जाम हो गया. उधर, मौके पर गर्दनीबाग पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास की, लेकिन लोग नहीं माने.
इस दौरान महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही थी. लोगों ने सड़क के बीच टायर जला दिया, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया. करीब दो घंटे तक चले हंगामा-प्रदर्शन के बाद सड़क खाली कराया गया. मौके पर पहुंचे डीएसपी सदर ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं बताया गया कि बाइक की पहचान कर ली गयी है और पकड़ भी ली गयी है. इस पर लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरे दिन लगा रहा जाम
लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण मीठापुर इलाके में पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. पुल पर भी आमगन बंद हो गया था. दो घंटे के जाम ने सारे रास्ते रोक दिये. हालत यह हुआ कि जब पुलिस ने सड़क जाम हटवा दिया तब भी लोगों का निकलना मश्किल हो रहा था. ट्रैफिक सामान्य होने में पूरा दिन लग गया. इलाके के गली-मोहल्ले में भी जाम का असर दिखा. इस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement