पटना : हटिया-पटना ट्रेन में बोकारो में बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी आशुतोष सिन्हा के महंगे मोबाइल फोन की चोरी हो गयी. उक्त फोन बगल के बर्थ में रही बीसीए की छात्रा मोना कुमारी के ट्रॉली बैग से बरामद किया गया. सेल्फी से मामला पकड़ा गया. घटना गया जंकशन के समीप हुई और बरामद होने के बाद भी छात्रा मोबाइल नहीं लौटा रही थी.
अंत में बैंक अधिकारी ने ट्रेन के पटना जंकशन पहुंचने पर जीआरपी टीम को बुला लिया और छात्रा को उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया तो फिर छात्रा ने छेड़खानी का आरोप बैंक अधिकारी पर लगाना शुरू कर दिया. हालांकि पटना जीआरपी ने उक्त छात्रा को गया जीआरपी को सौंप दिया. इस संबंध में गया जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है. पकड़ी गयी छात्रा गवर्नमेंट वीमेंस कॉलेज में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है और बख्तियारपुर के चंपापुर की रहनेवाली है. वह रांची से अपने एक रिश्तेदार के घर से पटना लौट रही थी.
बैंक अधिकारी बोकारो से आ रहे थे पटना : आशुतोष बोकारो से पटना आ रहे थे. वे एस फाइव के 56 नंबर बर्थ पर थे. वे खाना खाकर अपने बर्थ पर सो गये. वे शनिवार की सुबह 3.30 बजे ट्रेन के गया जंकशन पर पहुंचने पर उठे, तो उनका मोबाइल गायब था. उन्होंने मृत्युजंय के फोन से रिंग किया तो छात्रा के ट्रॉली बैग से वाइब्रेट की आवाज आने लगी. इसके बाद मोबाइल ऑफ को ऑफ कर दिया गया. पटना में जानकारी मिलने पर छात्रा को पकड़ा गया.
ऐसे पकड़ी गयी छात्रा की चोरी
बैंक कर्मी के उक्त मोबाइल में एक प्रक्रिया ऐसी थी कि मोना की चोरी पकड़ी गयी. उक्त मोबाइल को ऑफ करने के दौरान एक सेल्फी खींच जाती है और मोबाइल ऑफ करनेवाले का फोटो कैप्चर हो जाता है. ऐसी स्थिति में मोबाइल ऑफ करने के दौरान छात्रा का फोटो मोबाइल में कैद हो चुका था. इसके बाद छात्रा के पास सफाई देने के लिए कुछ नहीं बचा.