23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी जयंती: एसकेएम हॉल जदयू को मिला भाजपा की याचिका खारिज

कर्पूरी जयंती: हाइकोर्ट का फैसला पटना : पटना हाइकोर्ट ने 24 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल के आवंटन को लेकर भाजपा की याचिका खारिज कर दी है. न्यायाधीश केके मंडल ने शुक्रवार को यह फैसला दिया. याचिका में जदयू को पार्टी नहीं बनाये जाने को तकनीकी आधार मानते हुए कोर्ट का यह फैसला भाजपा के […]

कर्पूरी जयंती: हाइकोर्ट का फैसला
पटना : पटना हाइकोर्ट ने 24 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल के आवंटन को लेकर भाजपा की याचिका खारिज कर दी है. न्यायाधीश केके मंडल ने शुक्रवार को यह फैसला दिया. याचिका में जदयू को पार्टी नहीं बनाये जाने को तकनीकी आधार मानते हुए कोर्ट का यह फैसला भाजपा के खिलाफ आया है.
कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो गया है कि 24 जनवरी को जदयू के नाम एसके मेमोरियल हॉल का आवंटन बरकरार रहेगा. जदयू की ओर से उस दिन जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी जायेगी.
एसके मेमोरियल हॉल आवंटन कमेटी ने ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर 24 जनवरी के लिए जदयू को आवंटित किया है. भाजपा ने इसके खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. गुरुवार को इसकी सुनवाई शुरू हुई थी, जिसमें सरकार की ओर से अपर प्रधान महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट से एक दिन की मोहलत मांगी थी. कोर्ट ने इसे स्वीकरते हुए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सुनवाई का समय निर्धारित किया था. शक्रवार को सुनवाई शुरू हुई, तो सरकार की ओर से अब तक के घटनाक्रम की जानकारी दी गयी. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. दोपहर बाद कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई, तो कोर्ट ने भाजपा की याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया.
भाजपा की ओर से वरीय अधिवक्ता विनोद कुमार कंठ ने कोर्ट को बताया कि 24 नवंबर, 2015 को भाजपा ने 24 जनवरी, 2016 को कर्पूरी जयंती मनाने के लिए एसके मेमोरियल हाल आवंटन के लिए निर्धारित रकम जमा की थी. इसकी रसीद भी भाजपा को दी गयी थी. इसमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि 24 जनवरी, 2016 को आवंटन दिन के नौ बजे से शाम के तीन बजे तक भाजपा को होगा. अब प्रशासन इससे इनकार कर रहा है और यह कह रहा कि सिर्फ पैसा जमा कराने से आवंटन नहीं हो जाता.
गौरतलब है कि जदयू ने 24 जनवरी, 2016 को जननायक की जयंती मनाये जाने के लिए 26 फरवरी, 2015 को पटना जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त सक्षम प्राधिकार के समक्ष लिखित आवेदन दिया था. इसी आधार पर जदयू को हाल का आवंटन किया गया. भाजपा की आेर से 24 नवंबर, 2015 को एसके मेमोरियल सभागार आवंटन के लिए पैसा जमा कराया था. बाद में प्रशासन ने भाजपा को जमा की गयी रकम का ड्राफ्ट वापस करते हुए यह सूचित था कि हाल का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर जदयू को कर दिया गया है.
भाजपा डबल बेंच में करेगी अपील
पटना. एसकेएम हॉल आवंटन मामले में भाजपा डबल बेंच में अपील करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. कोर्ट ने तकनीकी आधार पर हमारी याचिका खारिज की. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रेशर में प्रशासन ने यह मानते हुए भी कि भाजपा ने 24 नवंबर को और जदयू ने एक दिसंबर को ड्राफ्ट जमा किया, फिर भी हमें हॉल नहीं मिला. पार्टी 24 जनवरी काे जननायक की जयंती मनायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें