Advertisement
आरोपित ने कहा-साइको प्राब्लम है आलोक को
पटना : पीजी छात्र डॉ आलोक के साथ मारपीट मामले में आरोपित डॉ पंकज चौधरी ने दूसरे दिन अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोमवार को प्रसूति वार्ड पहुंचे पंकज ने कहा कि उसकी दुश्मनी आलोक के साथ कभी नहीं थी. शनिवार को वह विभाग की एचओडी मैम के साथ बदतमीजी से बोल रहा था. जब इसका […]
पटना : पीजी छात्र डॉ आलोक के साथ मारपीट मामले में आरोपित डॉ पंकज चौधरी ने दूसरे दिन अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोमवार को प्रसूति वार्ड पहुंचे पंकज ने कहा कि उसकी दुश्मनी आलोक के साथ कभी नहीं थी. शनिवार को वह विभाग की एचओडी मैम के साथ बदतमीजी से बोल रहा था. जब इसका विरोध किया, तो वह मेरे ऊपर अपना भड़ास निकालने लगा.
पंकज ने बताया कि आलोक को साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम है. इस बीमारी का इलाज चल रहा है. यही वजह है कि वह थोड़ी-सी बात पर ही लड़ जाता है, पिछले साल भी उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. उसमें भी उसने एफआइआर दर्ज करायी थी. डॉ पंकज का कहना है कि मारपीट में उसका थोड़ा भी हाथ नहीं है. उसने बताया कि हमने अपने परिजनों को पटना बुलाया है. मंगलवार को वे पटना आ जायेंगे. अगर परिजन बोलेंगे, तो मेरी ओर से भी एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement