17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुआयामी व्यक्तत्वि के धनी थे रामलखन बाबू: उदय नारायण चौधरी

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे रामलखन बाबू: उदय नारायण चौधरीसंवाददाता,पटनाशेर-ए-बिहार व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम लखन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण सिंह ने कहा कि रामलखन बाबू बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. वे एक व्यक्ति नहीं अपितु […]

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे रामलखन बाबू: उदय नारायण चौधरीसंवाददाता,पटनाशेर-ए-बिहार व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम लखन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण सिंह ने कहा कि रामलखन बाबू बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. वे एक व्यक्ति नहीं अपितु संस्था थे. वे समाज के पथ प्रदर्शक थे. केंद्रीय स्वच्छता व पेयजल मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि रामलखन बाबू ने देश व समाज के लिए जो किया वह स्मरणीय रहेगा. श्री यादव ने उनके सामाजिक योगदान से संबंधित संस्मरण सुनाये. सामाजिक न्याय में उनके योगदान की चर्चा की. वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि वे समरस समाज के प्रवर्तक थे. पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वे राजनीति के शीर्ष नेता थे. पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि त्याग, तपस्या व बलिदान की प्रतिमूर्ति व दलितों के मसीहा थे. विधायक जय वर्धन यादव ने कहा कि रामलखन बाबू के बचे हुए काम पूरा करेंगे. शिक्षा की ज्याेति जलायेंगे. विधायक भाई विरेंद्र, स्वतंत्रता सेनानी विष्णुदेव प्रसाद यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में डॉ कुमार इंद्रदेव ने आगंतुकों का स्वागत व पूर्व सांसद प्रकाशचंद्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही लोक गीत का कार्यक्रम हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें