सालभर पहले लिया गया आवेदन, लेकिन अब तक नहीं हुआ कंवोकेशन – पिछले दो वर्षों से कंवोकेशन का इंतजार कर रहे हैं पीयू के छात्र- 2014 के करीब दो हजार से अधिक छात्रों का जमा है पैसा – 2014 की डिग्री कब से है तैयार, 2015 के छात्रों की भी डिग्री भी प्रोसेस में संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय में करीब साल भर पहले से कंवोकेशन के लिए छात्रों से आवेदन और उसके लिए राशि ली जा चुकी है, लेकिन अब तक कंवोकेशन की तिथि की घोषणा भी नहीं हुई. छात्र पिछले दो वर्षों से कंवोकेशन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. 2014 की डिग्री के लिए जो आवेदन लिया गया है, उसकी डिग्री भी बन कर विवि में तैयार है. यही नहीं अब तो 2015 की डिग्री भी बन रही है, लेकिन बावजूद इसके विवि को कंवोकेशन की कोई फिक्र नहीं है. पीयू में पिछले वर्ष मार्च में ही छात्र-छात्राओं से आवेदन ले लिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मई-जून में ही कंवोकेशन होना था, लेकिन इसको लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गयी. अब तक छात्रों को 2014 की डिग्री मिल जानी चाहिए थी और 2015 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाने का समय भी आ गया था, लेकिन यूनिवर्सिटी अभी तक 2014 के कंवोकेशन पर ही निर्णय नहीं ले पायी है. अब जो स्थिति बन रही है, उससे ऐसा लगता है कि दो वर्षों की डिग्री एक ही बार देनी होगी. करीब दो से ढ़ाई हजार छात्र एक कंवोकेशन में डिग्री लेते हैं यानी लगभग 5 हजार छात्र अभी डिग्री का इंतजार कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त सभी पीजी के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाता है. पीएचडी के छात्रों को भी डिग्री दी जाती है. हालांकि विवि में अभी यह तय नहीं है कि दोनों वर्ष का कंवोकेशन एक साथ होगा या दोनों अलग-अलग. कंवोकेशन के लिए जब विवि तैयार हो जाता है तो राजभवन से समय लेकर एक तिथि तय कर ली जाती है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अभी विवि के खुद ही इसके लिए प्रीपेयर नहीं हैं. सूत्र बताते हैं कि उस पर कुलपति वाइसी सिम्हाद्री के आदेश का इंतजार है लेकिन कुलपति अभी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ————कंवोकेशन के संबंध में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. 2015-15 की डिग्री हमारे पास तैयार है. हमारी तैयारी पूरी है. बस तिथि तय होना बाकी है. इसके लिए छात्रों का भी काफी दवाब है. हम प्रयास कर रहे हैं कि कंवोकेशन जल्द से जल्द हो. – प्रो आरके मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पीयू
BREAKING NEWS
सालभर पहले लिया गया आवेदन, लेकिन अब तक नहीं हुआ कंवोकेशन
सालभर पहले लिया गया आवेदन, लेकिन अब तक नहीं हुआ कंवोकेशन – पिछले दो वर्षों से कंवोकेशन का इंतजार कर रहे हैं पीयू के छात्र- 2014 के करीब दो हजार से अधिक छात्रों का जमा है पैसा – 2014 की डिग्री कब से है तैयार, 2015 के छात्रों की भी डिग्री भी प्रोसेस में संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement