Advertisement
बिहार : यात्रियों से भरी बस पलटी, 5 मरे, लोगों ने फूंक दी बस
बाढ़ : बेलछी थाने के रासबाग गांव के सामने बुधवार की सुबह यात्रियों से लदी मिनी बस चालक की लापरवाही के कारण एनएच- 30 ए पर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गयी. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. आक्रोशित लोगों ने हादसे में […]
बाढ़ : बेलछी थाने के रासबाग गांव के सामने बुधवार की सुबह यात्रियों से लदी मिनी बस चालक की लापरवाही के कारण एनएच- 30 ए पर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गयी. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. आक्रोशित लोगों ने हादसे में मृत पांच लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सुबह दस बजे से सड़क जाम कर दी. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस को आग के हवाले कर दिया़ इससे यात्रियों के भी सामान भी जल गये. लोगों ने अपना गुस्सा एंबुलेंस पर भी निकाला. उन्होंने पथराव कर एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानकारी के अनुसार सकसोहरा बस स्टेंड से मिनी बस बाढ़ के लिए 9 बज कर 30 मिनट पर खुली. चंद ही मिनट बाद रासबाग गांव के पहले महादेव स्थान के पास बस पहुंची, तो विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रैक्टर को साइड देने के लिए चालक ने बस को सड़क से नीचे जमीन पर उतार कर निकालने की कोशिश की, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.
इस हादसे में बस की छत पर बैठे यात्री नीचे गिर पड़े और उनके ऊपर से बस लुढ़कती हुई गड्ढे में जाकर गिरी़ हादसे में मौके पर ही पांच यात्रियों ने दम तोड़ दिया, जबकि नौ जख्मी यात्रियों अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों का पोस्टमार्टम बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराया. इधर हंगामे और सड़क जाम की खबर पाकर मौके पर एसडीएम सुब्रत कुमार सेन तथा एएसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में अनुमंडल के कई थानों की पुलिस पहुंची गयी.
बाद में एसडीएम द्वारा कार्रवाई किये जाने की घोषणा पर दोपहर दो बजे जाम समाप्त हुआ. मौके पर रेपिड एक्शन फोर्स के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में बेलछी थाने में बसचालक के खिलाफ लापरवाही से परिचालन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement