पटना. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद सांसद डा. अरूण कुमार ने आपातकाल इतिहास के साथ की गयी छेड़छाड़ को स्व. जय प्रकाश नारायण का अपमान बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुरसी पर बने रहने के लिए जेपी के अरमानों का गला घोट दिया. पूरा राष्ट्र जानता है कि इंदिरा जी ने इमरजेंसी लगाकर राष्ट्र के साथ विश्वासघात किया था.
तब इंदिरा जी के इस कदम की विश्व भर में निंदा हुई थी. आज इंदिरा जी का गुणगान करने वाले नीतीश कुमार और लालू प्रसाद उस समय इंदिरा जी को गाली देते नहीं अघाते थे, अगर जय प्रकाश नारायण उस समय इंदिरा जी के इस कदम के खिलापफ सड़क पर उतर कर पूरे राष्ट्र को नहीं झकझोरे होते और आवाम ने उनके आह्वान पर इंदिरा गांधी की सत्ता नही पलटी होती, तो आज नीतीश और लालू का वजूद न होता.
आपातकाल के कारण ही नीतीश और लालू सत्ता में आये और आज उनके द्वारा आपातकाल के इतिहास के साथ हुई छेड़छाड़ को समर्थन करना साबित करता है कि इनके जैसा एहसानफरोश आज-तक बिहार की धरती पर कोई नहीं हुआ. सत्ता के मद में इतना न डूब जायें कि अपने राजनैतिक जन्मदाता के साथ ही फरेब करने पर उतर जायें.