Advertisement
जुर्माना मांगा, तो कैप्टन ने दारोगा को पीटा, तोड़ दी अंगुली
पटना : कंकड़बाग थाने के गेट पर आर्मी कैप्टन विकास कुमार (28) ने दारोगा राजेश (द्वितीय) से मारपीट की और उनके दाहिने हाथ की अंगुली तोड़ दी. मारपीट में गंभीर चोट लगने से अंगुली से खून निकलने लगा. इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करना चाहा, ताे कैप्टन ने सिपाही से भी गाली-गलौज […]
पटना : कंकड़बाग थाने के गेट पर आर्मी कैप्टन विकास कुमार (28) ने दारोगा राजेश (द्वितीय) से मारपीट की और उनके दाहिने हाथ की अंगुली तोड़ दी. मारपीट में गंभीर चोट लगने से अंगुली से खून निकलने लगा. इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करना चाहा, ताे कैप्टन ने सिपाही से भी गाली-गलौज किया. इसके बाद थाने के सभी पुलिसकर्मी जुट गये. उसे पकड़ कर लॉकअप में डाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया तथा डीआइजी शालीन को घटना की जानकारी दी.
कंकड़बाग थाने पर तैनात दारोगा राजेश कुछ सिपाहियों के साथ थाने के सामने मंगलवार को करीब दो बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक से जा रहे युवक को रोका गया. उसने अपना परिचय अार्मी मैन विकास कुमार के रूप में दिया. उसने बताया कि वह कंकड़बाग का रहनेवाला है और दिल्ली में पोस्टेड है. वह फाइन देने से इनकार कर रहा था.
इस पर दारोगा ने कहा कि फाइन तो देना ही पड़ेगा. इससे नाराज होकर कैप्टन ने कहा कि थानेदार से मिल कर आता हूं. जवान ने बाइक लगा दी और अंदर थानेदार के कक्ष में चला गया. वहां थानेदार विजय कुमार मिश्रा ने फाइन दे देने की बात कही. उन्हाेंने डीआइजी के अभियान का जिक्र किया, इस पर वह थानेदार का नाम पूछा और हाथ मिला कर थाने के बाहर निकल गया. गेट पहुंच कर वह बाइक लेकर जाने लगा.
दारोगा राजेश ने जब फाइन के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि बात हो गयी है, फाइन नहीं देंगे. दारोगा ने कहा- रुकिये हम पूछ लेते हैं, इसी बात पर हाथापाई शुरू हो गयी. कैप्टन बाइक से उतरा और उनका दाहिना हाथ पकड़ कर मोड़ दिया. इस दौरान उनकी अंगुली कट गयी. अंगुली में क्रेक भी आया है. सिपाही ने रोका, तो उसे भी गाली दी गयी. बाद में कैप्टन को पकड़ कर लॉकअप में डाल दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement