Advertisement
खुलेगा नियंत्रण कक्ष, रहेगी चौकसी
प्रकाशोत्सव : आज रखा जायेगा अखंड पाठ, भजन -कीर्तन करते निकली प्रभातफेरी एसडीओ ने बैठक कर दिया निर्देश दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी होंगे तैनात पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाश उत्सव पर प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गयी है. मंगलवार को चौक थाना परिसर में एसडीओ […]
प्रकाशोत्सव : आज रखा जायेगा अखंड पाठ, भजन -कीर्तन करते निकली प्रभातफेरी
एसडीओ ने बैठक कर दिया निर्देश
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी होंगे तैनात
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाश उत्सव पर प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गयी है. मंगलवार को चौक थाना परिसर में एसडीओ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों, प्रबंधक कमेटी के ओहदेदारों व संगत के साथ बैठक हुई. इसमें की गयी प्रशासनिक तैयारी से अवगत कराया गया. एसडीओ ने बताया कि चौक थाना मोड़ पर महोत्सव नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. 37 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये है, जो प्रकाशोत्सव के दरम्यान विधि- व्यवस्था व संगत की सुरक्षा के लिए कार्य करेंगे.
इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा. नल का स्टैंड लगेगा. सफाईकर्मी तैनात रहेंगे. विद्युत विभाग का नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. बैठक में कमेटी के लोगों ने साफ-सफाई व पानी की समस्या को उठाया. इस पर उपस्थित निगम के अधिकारी को एसडीओ ने प्रभातफेरी के समय साफ -सफाई कराने व बोरिंग पंप चालू कराने का आदेश दिया. साथ ही सड़कों को स्थिति सुधारने खासतौर पर कंगन घाट गुरुद्वारा जानेवाले चौक थाना मार्ग व चौकशिकारपुर नाला पर आरओबी के पास की स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया गया.
बैठक में डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे, नगर निगम, सड़क निर्माण विभाग आदि के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे. एसडीओ ने आपसी तालमेल व सौहार्द के बीच गुरु महाराज का प्रकाशोत्सव मनाने का आग्रह किया. बैठक के दौरान गुरुपर्व में शामिल होनेवाली परदेसी संगत को सुविधा देने व सेवा में सहयोग देने के साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.
48 घंटे का होगा अखंड पाठ
खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वीं जयंती समारोह पर बुधवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ होगा़ पाठ का समापन 15 जनवरी को होगा. इसी दिन नगर कीर्तन भी निकलेगा, जबकि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ 14 जनवरी को रखा जायेगा़ इसी दिन से तीन दिवसीय जयंती समारोह की शुरुआत होगी.
तख्त साहिब में रखे गये अखंड पाठ का समापन मुख्य समारोह के दिन 16 जनवरी को होगा, जबकि 15 जनवरी को बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड पाठ रखा जायेगा, जिसका समापन 17 जनवरी को होगा. इसी दिन जन्मोत्सव का आयोजन होगा. प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी मंगलवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से तड़के शबद कीर्तन करते हुए निकली. प्रभातफेरी अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग चौक, मच्छरहट्टा व मौरी गली के रास्ते मंगल तालाब होते हुए दीरा पर हरमंदिर गली के रास्ते वापस आयी.
प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, सरदार प्रेम सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ दूसरे प्रदेशों से आयी सिख संगत भी शामिल थी. बुधवार को निकलनेवाली प्रभातफेरी हरमंदिर गली काली स्थान,गंगा बाबू की ठेकी व हाजीगंज होते हुए लंगूर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब आयेगी. दस दिनों तक चलनेवाली प्रभातफेरी का समापन गुरुवार को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा.
रेल पुलिस सहायता केंद्र खुला
पटना साहिब स्टेशन के माल गोदाम के समीप मंगलवार की शाम रेल एसपी पीएन मिश्र ने संगत के लिए रेल पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया. प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए आनेवाली संगत को केंद्र पर सुविधा दी जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुपर्व तक यह सुविधा केंद्र कार्य करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement