कोबार ने शुरू की घायल नक्सलियों की तलाश- ढिबरा में मिले चार नक्सलियों के शव, लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में मिले खून के थक्के- शुक्रवार की शाम कोबरा कमांडो और नक्सलियों के बीच बांध गोरया जंगल में हुई थी मुठभेड़- मारे गये पांच नक्सली, एक कमांडो भी हुआ था जख्मी- इनका सब-जोनल कमांडर राजीव उर्फ बिहारी भी मारा गया इस मुठभेड़ मेंसंवाददाता, औरंगाबाद औरंगाबाद के ढिबरा थाने के बांध गोरया जंगल से पुलिस ने चार नक्सलियों का शव शनिवार को बरामद कर लिया है. इसके बाद कोबरा कमांडो और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. जांच में यह बात सामने आयी कि मुठभेड़ वाले स्थान पर मारे गये नक्सलियों की तुलना में खून के थक्के ज्यादा मात्रा में मिले हैं. ये थक्के करीब एक किमी से ज्यादा दूरी तक मिले हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि जितने मारे गये, उससे ज्यादा नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस मुठभेड़ में उनका सब-जोनल कमांडर राजीव उर्फ बिहारी भी मारा गया है. इससे यह पता चलता है कि इनकी संख्या अच्छी खासी है. इसमें काफी बड़ी संख्या में घायलों की हो सकती है, जो आसपास के स्थानों में ही कहीं छिपे हैं. इनकी तलाश के लिए कोबरा और सीआरपीएफ ने अंदर तक इलाकों में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. जवान ज्यादा से ज्यादा अंदर की तरफ घुसने के लिए कूच कर चुके हैं. सीआरपीएफ आइजी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सर्च अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि घायल नक्सली पकड़ से दूर नहीं भाग सके. इसके अलावा पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे की जांच करने का काम किया जा रहा है. यह सर्च ऑपरेशन लगातार बिना रुके चलता रहेगा.ये चीजें हुई बरामदमारे गये नक्सलियों के चार शवों के अलावा एक एके-47, एक कारबाइन दो 303 रायफल, एक 315 राइफल और 200 कारतूसों के बड़े जखीरे बीच पांच आइइडी बम और 100 डेटोनेटर भी बरामद हुए हैं. चारों शवों को जंगल से निकाल कर कड़ी सुरक्षा के साथ देव सीआरपीएफ कैंप लाया गया है. यहां सीआरपीएफ डीजी प्रकाश मिश्र, आइजी शैलेन्द्र कुमार और अन्य वरीय अधिकारी खुद कैंप किये हुए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
कोबार ने शुरू की घायल नक्सलियों की तलाश
कोबार ने शुरू की घायल नक्सलियों की तलाश- ढिबरा में मिले चार नक्सलियों के शव, लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में मिले खून के थक्के- शुक्रवार की शाम कोबरा कमांडो और नक्सलियों के बीच बांध गोरया जंगल में हुई थी मुठभेड़- मारे गये पांच नक्सली, एक कमांडो भी हुआ था जख्मी- इनका सब-जोनल कमांडर राजीव उर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement