17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता

फैसला. योजना एवं विकास विभाग व ग्रामीण कार्यविभाग की समीक्षा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजय के युवाओं को दिये जानेवाले स्वयं सहायता भत्ता का कार्यान्वयन योजना एवं विकास विभाग के माध्यम से कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री मंगलवार को योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने एलएइओ का अलग […]

फैसला. योजना एवं विकास विभाग व ग्रामीण कार्यविभाग की समीक्षा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजय के युवाओं को दिये जानेवाले स्वयं सहायता भत्ता का कार्यान्वयन योजना एवं विकास विभाग के माध्यम से कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री मंगलवार को योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने एलएइओ का अलग संवर्ग बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोसी योजना को समय पर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया.
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में मंगलवार को योजना एवं विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कोसी परियोजना को समय पूरा करने का निर्देश दिया है कोसी परियोजना एक विश्व बैंक संपोषित योजना है. उन्होंने जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता बतायी. मूल्यांकन निदेशालय के द्वारा चयनित योजनाओं को सघन रूप में मूल्यांकन कराने का भी निर्देश दिया.
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को सुदृढ़़ करने को कहा गया. उन्होंने कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता के ऑकड़ों के संग्रहण में आधुनिक सैटेलाइट तकनीक का प्रयोग करने पर बल दिया ताकि ऑकड़ों का सही ढ़ंग से संकलन हो सके. बैठक में योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, सचिव योजना एवं विकास डा दीपक प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, सचिव वित्त (संसाधन) एच0आर0 श्रीनिवास सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें