ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में भरती होंगे 710 कर्मीसंवाददाता, पटनाराज्य की पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में 710 पदों पर नियुक्ति होगी. कैबिनेट ने इन पदों की स्वीकृति दे दी है. प्रखंड से राज्य स्तर तक 45 परियोजना प्रबंधकों की नियुक्ति की जा चुकी है. 350 विभिन्न पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जल्द निकाला जायेगा. यह नियुक्ति संविदा पर होगी. विश्व बैंक के सहयोग से राज्य में पंचायतों के सुदृढ़ीकरण की योजना शुरू की गयी है. इस पर करीब 667 करोड़ खर्च होंगे. इसके तहत 12 जिलों की 10% पंचायतों का प्रोफाइल बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके आधार पर पंचायतों में विकास का खाका व उसका क्रियान्वयन किया जायेगा. पंचायती राज विभाग द्वारा राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत भी पंचायती राज संस्थाओं का क्षमता विकास की स्थायी व्यवस्था के लिए राज्य, जिला व प्रखंड स्तरों पर प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना की जायेगी. राज्य स्तर पर एक करोड़ की लागत से स्टेट पंचायत रिसोर्स सेंटर का निर्माण तथा 20 जिलों में दो करोड़ की लागत से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का निर्माण का स्थापना की जानी है. इसके अलावा 120 प्रखंड़ों में 10 लाख की लागत से प्रखंड रिसोर्स सेंटर की भी स्थापना की जानी है.
BREAKING NEWS
ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में भरती होंगे 710 कर्मी
ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में भरती होंगे 710 कर्मीसंवाददाता, पटनाराज्य की पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में 710 पदों पर नियुक्ति होगी. कैबिनेट ने इन पदों की स्वीकृति दे दी है. प्रखंड से राज्य स्तर तक 45 परियोजना प्रबंधकों की नियुक्ति की जा चुकी है. 350 विभिन्न पदों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement