20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टोरी : दरभंगा हाउस का पता- जर्जर भवन, दीवारों पर पेड़, कॉरीडोर में जानवर

स्टाेरी : दरभंगा हाउस का पता- जर्जर भवन, दीवारों पर पेड़, कॉरीडोर में जानवर- न विवि को फिक्र, न ही सरकार को : फ्लैग- हेरिटेज बिल्डिंग का नहीं है कोई सम्मान- इतने बड़े भवन में छात्र-छात्राओं के लिए एक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं – आठ साल से नहीं हुआ मरम्मती का काम, दीवारों पर […]

स्टाेरी : दरभंगा हाउस का पता- जर्जर भवन, दीवारों पर पेड़, कॉरीडोर में जानवर- न विवि को फिक्र, न ही सरकार को : फ्लैग- हेरिटेज बिल्डिंग का नहीं है कोई सम्मान- इतने बड़े भवन में छात्र-छात्राओं के लिए एक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं – आठ साल से नहीं हुआ मरम्मती का काम, दीवारों पर उग आये हैं पेड़ अमित कुमार, पटना पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस की हालत बिल्कुल खस्ता हो चुकी है. पीयू के सोशल साइंस और मानविकी संकायों के कई विभाग इसी भवन में है, जहां पीजी की भी पढ़ाई होती है. लेकिन, यहां छात्र-छात्राएं मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसते हैं. कहने के लिए तो यह हेरिटेज बिल्डिंग (धरोहर) हैं, लेकिन, न तो विवि की ओर से और न ही राज्य सरकार की ओर से ही ध्यान दिया जा रहा है. भवन का रखरखाव नहीं दरभंगा हाउस के भवन का ठीक से रखरखाव नहीं किया जा रहा है. हर तरफ गंदगी का अंबार है. अतिक्रमण तो हटाया गया है, लेकिन, ‌भवन की हालत जर्जर है. दीवारों पर पेड़ उग आये हैं. पाइप से गंदा पानी गिरता रहता है. यहां आनेवाले जानवर इसके कॉरीडोर की शोभा बढ़ाते हैं. ऊपर की ओर जानेवाली लकड़ी की सीढ़ियां पुरानी हो चुकी हैं. भवन की मरम्मती, रंग-रोगन और साफ-सफाई आदि भी वर्षों से नहीं करायी गयी है. 2006-07 में यहां एक बार काम लगा था. इसके बाद 2011 में कुछ टाइल्स वगैरह लगे. इसके बाद से कुछ नहीं हुआ. भवन का कई ऐसा हिस्सा है, जो क्षतिग्रस्त हो चुका है. सुविधाएं नगण्यदरभंगा हाउस में पढ़ने आनेवाले छात्रों को यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. शौचालय आदि की मूलभूत सुविधाएं न के बराबर हैं. जो शौचालय हैं, वे भी गंदे हैं. छत के ऊपर भी गंदगी फैली है. आम आदमी जो यहां गंगा घाट पर आते हैं और मंदिर में पूजा करते हैं, उनके लिए भी यहां कोई व्यवस्था नहीं है. नहीं मिलता है कोई फंडदरभंगा हाउस की देखरेख कर रहे एएमआइआर विभाग के प्रो प्रभाकर झा ने बताया कि दरभंगा हाउस के लिए कोई भी फंड विवि की ओर से नहीं दिया जाता है. हेरिटेज बिल्डिंग होने की वजह से भी दिक्कतें हैं और सरकार ही इसमें कुछ कर सकती है. इस संबंध में कई बार पीयू में लिखा गया है. लेकिन, काफी प्रयासों के बाद भी न यहां पीने के पानी की व्यवस्था हो पायी और न शौचालय व बाथरूम की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें