20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू इयर सेलब्रिेशन: असली मजा सब के साथ

न्यू इयर सेलिब्रेशन: असली मजा सब के साथ लाइफ रिपोर्टर पटना समय और साल हमेशा मौसम की तरह बदलते हैं. लोगों की स्थिति भी बदलती रहती है. इस निरंतर बदलते समय चक्र में अगर कुछ पास रह जाता है, तो वो है अपनों के संग बितायी गयी यादें. यही कारण है कि हम कुछ खास […]

न्यू इयर सेलिब्रेशन: असली मजा सब के साथ लाइफ रिपोर्टर पटना समय और साल हमेशा मौसम की तरह बदलते हैं. लोगों की स्थिति भी बदलती रहती है. इस निरंतर बदलते समय चक्र में अगर कुछ पास रह जाता है, तो वो है अपनों के संग बितायी गयी यादें. यही कारण है कि हम कुछ खास लम्हों को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. नया साल भी ऐसा ही अवसर है. नये साल पर बच्चे, बूढे और युवा इस खास अवसर को यादगार बना लेने की हर संभव कोशिश करते हैं. इसके लिए करीब एक महीने पहले से ही तैयारी करने लगते हैं. कुछ लोग विदेशों में न्यू इयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो कुछ लोग देश के ही रमणीय जगहों पर घूमने जाने की प्लानिंग करते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अपनों के साथ अपने शहर में ही यह खास लम्हा बिताने में मजा आता है. ऐसे ही लोगों के लिए राजधानी पटना में लगभग सभी होटल, रेस्ट्रां, पार्क और डिस्को सजाये जाते हैं. युवाओं में इसका खास क्रेज देखा जाता है. वहीं, कुछ लोग परिवार के साथ घर में और अपार्टमेंट के छतों और कैंपस में इसका आयोजन करते हैं. पटना में भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो इस बार न्यू इयर परिवार के साथ मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.बातचीत: 1. कृष्णा नगर में जगनपुर सदन के रहनेवाली पूनम शौनक का कहना है कि काफी धूम-धाम के साथ तो क्रिसमस तो सेलिब्रेट कर लिया. अब तैयारी न्यू इयर सेलिब्रेशन की है. इसे भी यादगार बनाने की योजना है. इन दिनों की मस्ती को याद करके साल-भर परिवार के सभी लोग खुश रहते हैं. काफी दिन से इस टाइम का इंतजार कर रही थी क्योंकि सही मायने में ऐसे मौकों पर परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात होती है. पूनम बताती हैं, ज्वाइंट फैमिली होने के कारण हमेशा घर में भीड़ लगी रहती है. लेकिन क्रिसमस और न्यू इयर पर परिवार के बाहर रहनेवाले सदस्य भी घर आते हैं. ऐसे में सबका साथ मजेदार होने के साथ यादगार भी हो जाता है. न्यू नयर के दिन घर में बच्चों द्वारा स्पेशल डांस और बड़ों द्वारा विभिन्न एक्ट किये जाते हैं. न्यू इयर के दिन घर में दो केक कटते हैं. एक मैं घर में खुद बनाती हूं, वहीं दूसरा मार्केट से खरीदती हूं. काफी अच्छे से पूरा दिन को परिवार साथ एंज्वाय करती हूं. 2. आदर्श नगर में सविता अपार्टमेंट के रहनेवाले पवन का कहना है कि बचपन में घर के सदस्यों के साथ पार्टी, पिकनिक मनाता था. पिछले दो साल से अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता हूं. अपार्टमेंट में रहने के कारण अपार्टमेंट के ही बहुत से लड़कों से दोस्ती हो गयी है. सभी लोग 100-100 रुपया मिला कर पार्टी करते हैं. अपार्टमेंट के ही छत पर सभी दोस्त एक-जुट होकर मस्ती करते हैं. इस दौरान जिन्हें खाना बनाना आता है, वे छत पर ही खाना बनाते हैं और बाकी लोग उसमें मदद करते हैं. अपार्टमेंट में ऐसे भी बहुत सारे दोस्त हैं, जो पढ़ाई के लिए बाहर रहते हैं, पर न्यू इयर के अवसर पर घर आते हैं. ऐसे में रात भर जाग कर डांस, गाना होता है. अपार्टमेंट के छत पर काफी अच्छी लाइट्स का अरेंजमेंट भी करवाया हूं. हम दोस्तों ने आपस में काम बांट लिया है. 3. बोरिंग रोड की श्रुति का कहना है कि न्यू इयर को खास बनाने के लिए अभी से ही प्लानिंग कर रही हूं. क्रिसमस में कॉलेज फ्रेंड्स के साथ आउंटिंग की थी. लेकिन न्यू इयर को सेलिब्रेट करने के लिए बचपन के सभी दोस्त एक-जुट हो रहे हैं. मैं सभी दोस्तों को अपने घर पर ही इंवाइट करनेवाली हूं. ताकि सभी लोग एक-जुट होकर ग्रुप में मस्ती करें. न्यू इयर में डबल मस्ती करने का इरादा है. स्कूल की सारी दोस्तों को एक बार फिर से मौका मिला है, तो हम सभी साथ में मस्ती करने का प्लान किया. सभी दोस्त मिल कर इस आनेवाले साल को भी यादगार मनाना चाहते हैं. 4. नागेश्वर कॉलोनी की कृति अग्रवाल कहती हैं कि रोज-रोज के काम से रिलैक्स होने के लिए यह अच्छा मौका है. न्यू इयर के अवसर पर लायंस क्लब की दोस्तों के साथ मिल कर गेट टूगेदर पार्टी करने की प्लानिंग कर रही हूं. सभी दोस्तों को अपने घर पर आमंत्रित करूंगी. हम एक-दूसरे की पसंद का खाना बनायेंगे. वहीं, क्लब के सभी दोस्तों को सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जायेगा. बहुत सारे गेम्स भी खेलेगें. सभी दोस्त ने आपस में पैसा कॉन्ट्री कर गरीब बच्चों के लिए गिफ्ट, कपड़ा एवं लंच पैकेट भी खरीदने की सोच रहे हैं, ताकि उनका भी न्यू इयर खुशनुमा और यादगार हो.5. बजार समिति की विभा रंजन कहती हैं कि न्यू इयर की प्लानिंग, तो घर के बच्चों द्वारा ही की जाती है, क्योंकि सही मायने में बच्चों को विशेष तौर पर जानकारी होती है. बच्चों इस बारे में पूरा पता होता है कि पार्टी के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. न्यू इयर की प्लानिंग हल्की-हल्की शुरू हो गयी है. पहले से ही लाइट्स एवं म्यूजिक का इंतजाम किया जा चुका है. नजदीकी दोस्तों और उनकी फैमिली को घर पर इंवाइट किया है. पार्टी 31 दिसंबर की रात से 10 बजे से शुरू होकर एक जनवरी के आने के बाद तक जारी रहेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें