17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख 52 हजार के जाली स्टांप पेपर के साथ नटवर लाल गिरफ्तार

एक लाख 52 हजार के जाली स्टांप पेपर के साथ नटवर लाल गिरफ्तार – रामकृष्ष्णानगर पुलिस को मिली सफलता संवाददाता, पटना रामकृष्णा नगर पुलिस ने शुक्रवार को सोरंगपुर इलाके से एक लाख 52 हजार के जाली स्टांप पेपर के साथ नटवर लाल (पीरनावा, बेना, नालंदा) को पकड़ लिया. बरामद स्टांप पेपर में एक हजार व […]

एक लाख 52 हजार के जाली स्टांप पेपर के साथ नटवर लाल गिरफ्तार – रामकृष्ष्णानगर पुलिस को मिली सफलता संवाददाता, पटना रामकृष्णा नगर पुलिस ने शुक्रवार को सोरंगपुर इलाके से एक लाख 52 हजार के जाली स्टांप पेपर के साथ नटवर लाल (पीरनावा, बेना, नालंदा) को पकड़ लिया. बरामद स्टांप पेपर में एक हजार व सौ के भारतीय गैर न्यायिक स्टांप पेपर व पांच सौ, सौ, पांच रुपये के स्टांप टिकट और सौ रुपये का काउंटर एफिडेविट शामिल हैं. पूछताछ में पुलिस को नटवर ने बताया है कि लालजी टोला के गणेश ने उसे जाली स्टांप पेपर व टिकट दिये थे. उसे हर स्टांप पेपर की कीमत का दस प्रतिशत मिलता है. पुलिस ने उसकी सूचना पर गणेश को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा. बिहार के बाहर भी फैला है गिरोह का जाल पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली है कि जाली स्टांप पेपर का गिरोह बिहार के साथ ही अन्य राज्यों में भी फैला है. इस गिरोह के परदाफाश के लिए एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गयी है जो अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. अगर बाजार में स्टांप पेपर की किल्लत होती है तो जाली को ही मूल कीमत से डेढ़ गुना दाम पर बेचे जाते हैं. किसी को जरूरत है तो उसको खरीदना मजबूरी होती है और यह गिरोह उसका फायदा उठाता है. वर्ष 2013 में पकड़ा गया था 100 करोड़ का जाली स्टांपपटना. वर्ष 2013 के सितंबर माह में पटना में 100 करोड़ का जाली स्टांप पकड़ा गया था. पुलिस को यह सफलता पत्रकार नगर, रामकृष्णा नगर, बहादुरपुर आदि इलाकों में छापेमारी के बाद मिली थी. उस समय भी एसएसपी के पद पर मनु महाराज ही थे. पत्रकार नगर में सरगना रंजीत के आवास पर छापेमारी में स्टांप मिले थे. रंजीत तो फरार होने में सफल रहा था, लेकिन उसके गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा था और उसकी निशानदेही पर बहादुरपुर में स्टांप छापने की मशीन भी बरामद की गयी थी. इसके बाद रामकृष्णानगर में भी छापेमारी में मशीन व काफी संख्या में नकली स्टांप पकड़े गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें