न्यू ईयर सेलिब्रेशन के खास डेस्टिनेशंस- देश की इन जगहों पर खास होता है सेलिब्रेशनपटना. नयी उमंगों और उत्साह के साथ फिर नया साल आनेवाला है. ऐसे में इसके स्वागत को लेकर लोगों ने खास प्लानिंग भी शुरू कर दी है. हमेशा की तरह इस साल भी खूब धमाल होगा. खास कर उन जगहों पर विशेष रौनक देखने को मिलेगी, जो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के डेस्टिनेशंस के रूप में जाने जाते हैं. इन प्लेसेज पर न्यू ईयर ईव की तैयारियां जोरों पर देखने को मिल रही हैं. खासकर गोवा पूरी तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी में नजर आ रहा है. देश के कुछ खास न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी में नजर आ रहा है. देश के कुछ खास न्यू ईयर सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन पर एक नजर. उदयपुर और जैसलमेरराजस्थान भी न्यू ईयर ईव के लिए परफेक्ट माना जाता है. विशेष तौर पर उदयपुर और जैसलमेर. यहां के पैलेस और होटल्स न्यू ईयर ईव के लिए खास पैकेज लेकर आते हैं. आप भी यहां पर रॉयल सेलिब्रेशन को एंजॉय कर सकते हैं. इन जगहों पर सेलिब्रेटीज भी अपने फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर पार्टी एंजॉय करते हैं. बेंग्लुरुबेंग्लुरु में होने वाला ईयर एंड सेलिब्रेशन यंगस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां पर बहुत सारे ऐसे ओपन स्पेस हैं, जहां पर पार्टी का लुत्फ उठाया जा सकता है. यहां पर यंगस्टर्स दिल खोल कर पार्टी एंजॉय कर सकते हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बेंग्लुरु के म्यूजिकल बैंड्स का खास आकर्षण रहता हैं, जो को दुगुना कर देते हैं. मुंबईन्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के लिए मुंबई को कैसे भूला जा सकता है. पूरी रात जगनेवाली मुंबई न्यू ईयर पर खास रंग में नजर आती है. यह शहर पार्टी करने वालों के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है. देश के नामी डीजे के साथ यंगस्टर्स पूरी रात डांस और म्यूजिक का लुत्फ उठाते हैं. ऐसे में यहां के लोग काफी एक्साइटेड हो कर न्यू ईयर का इंतजार करते हैं. मैंक्लोडगंज, मनाली और शिमलायदि आप ठंड के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आप हिमाचल की सैर कर सकते हैं. यहां पर भी न्यू ईयर की विशेष रौनक देखने को मिलती है. मैंक्लोडगंज, मनाली और शिमला टूरिस्ट की पहली प्रिफरेंस में रहते हैं. विंटर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के तौर पर भी यंगस्टर्स इन जगहों को काफी पसंद करते हैं. गोवागोवा में टूरिस्ट सीजन जोरों पर है. खासकर ईयर एंड में हर साल यहां की रौनक देखते ही बनती है. इस साल भी न्यू ईयर को लेकर यहां पर खास आयोजन होंगे. सनबर्न फेस्टिवल के अलावा नाइट पार्टी और लाइव म्यूजिक की मस्ती के साथ गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना बेहद अलग होता है. गौरतलब है कि यहां पर न्यू ईयर पार्टी कुछ अलग अंदाज में मनायी जाती है. यहां के रिसोर्ट और बीचेज खास तरह से सजाये जाते हैं. इस दौरान देसी ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में आते हैं. अंडमान निकोबार आइलैंड्सअंडमान निकोबार आइलैंड भी न्यू ईयर ईव के लिए जाना जाता है. यहां पर भी बड़ी संख्या में लोग न्यू ईयर पार्टी को सेलिब्रेट करने आते हैं. कपल्स को यह जगह ज्यादा पसंद आती है, इसकी वजह यहां के खूबसूरत बीचेज हैं. अंडमान निकोबार में ऐसे कई बीच हैं, जिन्हें न्यू ईयर के लिए खास तौर पर सजाया जाता है. इतना ही नहीं, न्यू ईयर के लिए यहां पर अट्रैक्टिव टूर पैकेज भी अवेलेबल होते हैं.
BREAKING NEWS
न्यू ईयर सेलब्रिेशन के खास डेस्टिनेशंस
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के खास डेस्टिनेशंस- देश की इन जगहों पर खास होता है सेलिब्रेशनपटना. नयी उमंगों और उत्साह के साथ फिर नया साल आनेवाला है. ऐसे में इसके स्वागत को लेकर लोगों ने खास प्लानिंग भी शुरू कर दी है. हमेशा की तरह इस साल भी खूब धमाल होगा. खास कर उन जगहों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement