फुलवारीशरीफ: स्थानीयथाने की बिड़ला कॉलोनी (एफसीआइ) रोड में घर के मालिक और किरायेदार के बीच जम कर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया और घटनास्थल से बोलेरो और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिड़ला कॉलोनी निवासी मृत्युंजय कुमार ने अपने आवास में मुकेश कुमार को किराये पर मकान दिया था, जिसमें वह किराना की दुकान चला रहा था. अवधि समाप्त होने पर घर के मालिक ने दुकान को खाली कराना चाहा, तो दुकानदार ने कहा कि किसी दूसरी जगह दुकान मिल जायेगी, तो स्वयं छोड़ देंगे. इसके बाद मकान मालिक ने दुकान में ताला लगा दिया.
ताला लगाते देख दुकानदार भड़क गया और देखते-देखते दोनों पक्ष की ओर से आदमी जुटने लगे और दोनों पक्षों के लोगों लाठी-डंडे से एक- दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसमें पन्ना देवी, बिट्ट कुमार व सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, तब जा कर मामला शांत हुआ. मौके पर से एक पक्ष की ओर से मुकेश कुमार, सरोज कुमार, संतोष कुमार, अंकित कुमार व दूसरे पक्ष से मृत्युंजय कुमार, शशि शेखर, आशीष राय और नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल से ही बोलेरो और स्कार्पियो को जब्त किया गया है. प्रभारी थानेदार मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है.