Advertisement
प्रकाशोत्सव पर पटना में बसेगी अस्थायी टेंट सिटी : मुख्यमंत्री
तैयारी. 350वें प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक केंद्र सरकार से पेंडिंग काम करवायेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री बादल पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के साथ उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई. एक, अणे मार्ग स्थित […]
तैयारी. 350वें प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक
केंद्र सरकार से पेंडिंग काम करवायेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री बादल
पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के साथ उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई.
एक, अणे मार्ग स्थित आवास में दो घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाशोत्सव को लेकर बिहार सरकार की ओर से की जा रही तैयारियों और किये जाने वाले कामों के बारे में विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर लाखों की संख्या में लोग आयेंगे. वे कई दिनों तक यहां मौजूद रहेंगे, इसलिए राजधानी में अस्थायी टेंट सिटी का निर्माण किया जायेगा.
अस्थायी टेंट सिटी को पटना साहिब के गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा बसाया जायेगा. इसके निर्माण में जितनी सामग्री की आवश्यकता होगी, उसके लिए पहले से ही पूरा प्लान कर रहे हैं. उसमें निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति, पीने का पानी, सड़क की व्यवस्था तो हमलोग देख लेंगे.
अस्थायी टेंट सिटी के निर्माण में मैन पाॅवर और उसके लिए जो टेक्निकल सपोर्ट की आवश्यकता है, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जायेगी. इन अस्थायी टेंट सिटी में कई आयोजन भी किये जायेंगे. सीएम ने कहा कि लोग कैसे गुरुद्वारा तक पहुंचेंगे और वहां से कैसे निकलेंगे, इसके लिए बिहार सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. सरकार सड़क, यातायात, साफ-सफाई पर भी पूरी तैयारी कर रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग आयेंगे.
प्रकाशोत्सव में निर्बाध बिजली आपूर्ति, क्राउड कंट्रोल, कानून व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी तरह के इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे हैं, इसके बारे में जानकारी दी गयी.
उन्होंने कहा कि प्रकाशोत्सव की तैयारी के संबंध में विधानसभा चुनाव के पहले ही उनके स्तर पर लंबी बैठक हुई थी और मुख्य सचिव के स्तर पर भी कई बैठकें हुई है. हर विभाग को अलग-अलग काम की जिम्मेदारी दी गयी है. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में इसका को-ऑर्डिनेशन है.
पटना प्रमंडल के आयुक्त इन सारी चीजों को सपोर्ट कर को-ऑर्डिनेट भी कर रहे हैं और सारी व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रकाशोत्सव के आयोजन के तैयारी के लिए इतना समय दिया, अपनी पूरी टीम के साथ आये. उन्होंने मुझे भी जिम्मेवारी दे दी है. धार्मिक आयोजन से संबंधित मसले को पंजाब के मुख्यमंत्री अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर केंद्रं सरकार से पेंडिंग काम को पूरा करायेंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे नेटवर्क वाला काम अगर तेजी से हो जाता है तो हमलोगों के जो जिम्मे काम है, हमलोग ससमय हर काम को पूरा करेंगे.
बैठक में पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर व पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह मक्कर, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मंजीत सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री पंजाब के प्रधान सचिव केजेएस चिमा, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, ऊर्जा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, पर्यटन विभाग की सचिव हरजोत कौर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रकाशोत्सव को लेकर हमलोग पहले से सजग हैं. हमलोग जो काम कर कर रहे हैं और प्रकाशोत्सव में केंद्र सरकार को जो काम करना चाहिए, उसे करने के लिए उनसे आग्रह कर रहे हैं.
बैठक के बाद जो प्रबंधक कमिटी है, उनको पूरे तौर पर अब सहयोग मिल जायेगा. पंजाब, दिल्ली समेत हर जगह से सहयोग मिलेगा. इससे उनकी क्षमता बढ़ जायेगी. इतने बड़े पैमाने पर यहां जो प्रकाशोत्सव होगा, वे अकेले नहीं कर पाते. बिहार सरकार को करना है, वह तो हमलोग कर ही रहे हैं.
यह बहुत बड़ा धार्मिक उत्सव है, इसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की भूमिका महत्वपूर्ण है. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आ जाने से गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी का हौसला बढ़ा है. इनके तरफ से प्रकाशोत्सव में जो लोग लगाये जायेंगे, वे यहां रहेंगे. वे एक-एक चीज को देखेंगे.
पटना घाट पर रेलवे बनाये टर्मिनल स्टेशन
प्रकाशोत्सव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ बातें ऐसी है, जो रेल मंत्रालय को करनी है. पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर प्रकाशोत्सव के समय और ज्यादा ट्रेनें लायी जा सके. रेलवे के अधिकारियों द्वारा बैठक में बताया गया था कि पटना घाट पर टर्मिनल स्टेशन बनना चाहिए, रेलवे के अधिकारियों ने रेल मंत्रालय को अपना प्रस्ताव दिया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
हमने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है और फिर लिखेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जब जायेंगे, तो वे भी रेल मंत्रालय को कहेंगे. सीएम ने कहा कि हमारी एक महत्वाकांंक्षी परियोजना लोकनायक गंगा पथ परियोजना चल रही है. गंगा नदी के किनारे हाइवे बन रहा है. कोशिश होगी कि दीदारगंज साइड से हम कुछ कर पायें. 2013 से ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. तत्कालीन प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह को भी हमने पत्र लिखा था और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी 2015 में हमने पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement