Advertisement
नौबतपुर के दरियापुर में 450 नि:शक्त प्रमाणपत्र फर्जी
अवनीश कुमार नौबतपुर : नौबतपुर प्रखंड में एक- दो पंचायत नहीं , बल्कि पूरे प्रखंड में ही गलत तरीके से नि:शक्तता प्रमाणपत्र बनाये गये हैं. बिचौलियों के जरिये पूरे प्रखंड में एक हजार से ज्यादा लोग गलत तरीके से पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं. एक पंचायत का ही उदाहरण लें, तो दरियापुर पंचायत, […]
अवनीश कुमार
नौबतपुर : नौबतपुर प्रखंड में एक- दो पंचायत नहीं , बल्कि पूरे प्रखंड में ही गलत तरीके से नि:शक्तता प्रमाणपत्र बनाये गये हैं. बिचौलियों के जरिये पूरे प्रखंड में एक हजार से ज्यादा लोग गलत तरीके से पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं.
एक पंचायत का ही उदाहरण लें, तो दरियापुर पंचायत, जहां नि:शक्तों की संख्या महज 70 है, वहां लगभग पांच सौ प्रमाणपत्र बनाये गये. जाहिर है यहां 400 से ज्यादा लोगों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं. इसकी पूरी सूची प्रखंड में समर्पित की गयी और उससे लाभ लेने के लिए सारा खेल रचा गया.
जब प्रभात खबर ने इस मामले का खुलासा किया, तो दरियापुर पंचायत के मुखिया राधामणि देवी सामने आयीं और उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कोई नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाने में अनुशंसा नहीं की गयी है. उनकी पंचायत में लगभग 70 लोग ही नि:शक्त हैं, जिन्हें पेंशन मिल रही है. उन्होंने साफ किया है कि बाकी लोग जो भी होंगें उन्हें दलालों के द्वारा प्रमाणपत्र मुहैया कराये गये हैं.
इसमें डाॅक्टर और दलाल की मिलीभगत हुई है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. पूरे मामले की जांच की जा रही है़
बीडीओ ने जांच करने का दिया आदेश
प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय बीडीओ और रेफरल अस्तपताल के कर्मचारी इस मामले की छानबीन करने में जुट गये हैं. बीडीओ वर्षा उरांव ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान करदाहा की बैजंती देवी और मोतीपुर निवासी उदय शंकर को जांच में पकड़ा गया , जिनके प्रमाणपत्र फरजी हैं.
जांच की गयी तो HRN483 दिनांक 05/01/2015 और HRN637 दिनांक 05/01/2015 दोनों का प्रमाणपत्र एक डेट में निर्गत किया गया है, जो विकलांगता का प्रमाणपत्र वे दे रहे थे वह पूर्ण रूप से गलत पाया गया. बीडीओ ने नौबतपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा के पदाधिकारी को लिखित रूप से इस संबंध में जांच का आदेश दिया है. बीडीओ ने बताया कि जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कारवाई होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement