13 प्लॉट के मालिक निकले बीइओनालंदा के कराय-परशुराय में बीइओ हैं बालमुकुंद प्रसाद कराय-परशुराय, घोसवरी व जंक्कनपुर में निगरानी की छापेमारी पटना, नालंदा व जमुई में 17 बैंक खातों का चला पताजक्कनपुर में दो फ्लैट और एक मकान के हैं मालिक संवाददाता, पटनानिगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार की दोपहर नालंदा जिले के कराय परशुराय के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) बालमुकुंद प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की अलग-अलग टीमों ने बीइओ के पैतृक गांव पटना जिले के घोसवरी के अलावा कराय परशुराय और पटना स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान पटना के जक्कनपुर में बीइओ के दो फ्लैट और एक मकान का पता चला है. इसके अलावा इनके पटना-मसौढ़ी रोड पर 13 प्लॉटों के कागजात भी जब्त किये गये हैं. यह संपत्ति उनके व उनकी पत्नी के नाम है. पटना स्थित आवास पर देर शाम तक तलाशी जारी रही. प्राप्त सूचना के अनुसार, 1991 में सरकारी सेवा में आनेवाले बालमुकुंद प्रसाद के पास 17 बैंक एकाउंट भी मिले हैं, जो पटना, जमुई और नालंदा में विभिन्न बैंकों की शाखाओं के हैं. इनमें लाखों रुपये जमा हैं. फिलहाल इनकी पड़ताल चल रही है. कुछ बैंक एकाउंट उनके संबंधियों के नाम पर भी हैं. संपत्ति के आकलन का काम चल रहा है.
BREAKING NEWS
13 प्लॉट के मालिक निकले बीइओ
13 प्लॉट के मालिक निकले बीइओनालंदा के कराय-परशुराय में बीइओ हैं बालमुकुंद प्रसाद कराय-परशुराय, घोसवरी व जंक्कनपुर में निगरानी की छापेमारी पटना, नालंदा व जमुई में 17 बैंक खातों का चला पताजक्कनपुर में दो फ्लैट और एक मकान के हैं मालिक संवाददाता, पटनानिगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार की दोपहर नालंदा जिले के कराय परशुराय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement