10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादूरपुर में गरीबों के लिए बनेगा पांच सौ आशियाना

बहादूरपुर में गरीबों के लिए बनेगा पांच सौ आशियाना राजधानी में सड़क पार करने के लिए 16 समपार नगर विकास व आवास विभाग में अब नहीं चलेगा डीपीआर का खेलनगर विकास एवं आवास मंत्री ने की आवास वोर्ड और डूडा के अधिकारियों के साथ समीक्षासंवाददातापटना. नगर एवं आवास विभाग राजधानी की स्लम बस्तियों नें रहने […]

बहादूरपुर में गरीबों के लिए बनेगा पांच सौ आशियाना राजधानी में सड़क पार करने के लिए 16 समपार नगर विकास व आवास विभाग में अब नहीं चलेगा डीपीआर का खेलनगर विकास एवं आवास मंत्री ने की आवास वोर्ड और डूडा के अधिकारियों के साथ समीक्षासंवाददातापटना. नगर एवं आवास विभाग राजधानी की स्लम बस्तियों नें रहने वाले लोगों के लिए बहादुरपुर में 500 फ्लैट का निर्माण कराएगी. यह आवास अनुसुचित जाति व जनजाति को लोगों को आवंटित किया जाएगा. सड़क को पार करने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए 16 जगहों पर फूट ओवर ब्रिज बनेगा. पूरे राज्य में आवास वोर्ड की खाली पड़ी जमीनों की घेराबंदी होगी . सूवे के नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बुधवार को आवास वोर्ड और डूडा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिया. बैठक में प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद श्री हजारी ने बताया कि बहादूरपुर में 1970 में आवास वोर्ड का भवन बना था जो काफी जीर्ण- शीर्ण हालत में है इसे तोड़कर 500 फ्लैट बनाया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि आवास वोर्ड की सारी खाली पड़ी जमीनों का अतिक्रमण के बचाने के लिए धेराबंदी होगी. सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पटना शहर में अधिक आवाजाही वाले 16जगहों जगहों पर फूट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. विभाग सुस्त संवेदकों पर भी लगाम कसेगा. उन्हें तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करमा होगा. लापरवाही बरतने वाले संवेदकों से काम छीन कर नए संवेदकों को काम देगा. पटना शहर के बड़े नालों पर भी सड़क बनाने का काम जल्द शुरु होगा.विभाग में डीलाआर के खेल पर रोक लगाने के लिए उन्होंने कहा कि बिना जमीन के किसी भी योजना की डीपीआर नहीं बनेगा. गया रोड में कचरे में बिजली तैयार करने वाले प्लांट के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए इसे जल्द पूरा करनें और संबंधित एजेंसी पर कार्वाई कारवाई करने को कहा. आरा में आवास वोर्ड पीपीपी मोड पर भवन का निर्माण कराएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें