Advertisement
दानापुर में मैरेज हॉल पर देना होगा टैक्स
नप की बैठक में लिये गये कई निर्णय दानापुर : मंगलवार को नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में बैठक की गयी़ बैठक में विधायक आशा सिन्हा ने पर्षद क्षेत्र के कॉलोनियों में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला का निर्माण कराने की की बात […]
नप की बैठक में लिये गये कई निर्णय
दानापुर : मंगलवार को नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में बैठक की गयी़ बैठक में विधायक आशा सिन्हा ने पर्षद क्षेत्र के कॉलोनियों में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला का निर्माण कराने की की बात कही़ साथ ही पेयजल के साथ नगर में कूड़े -कचरे का उठाव समय पर करने को कहा़ पर्षद के उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से मैरेज हॉल पर व्यावसायिक टैक्स लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है़ साथ ही मैरेज हॉल संचालक को नोटिस भेज कर पंजीकरण करने को भी कहा गया है़
श्री यादव ने बताया कि पर्षद के 40 वार्डों में सड़क व नाला का निर्माण कराने के लिए वार्ड पार्षदों से सूची मांगी गयी है़ पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि विभाग की ओर से नगर में पेयजलापूर्ति पंप के लिए नये तरीके से योजना बना रही है़ साथ ही वार्डों को स्वच्छ बनाने के लिए कई योजनाएं बनायी जा रही है़
मौके पर वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव, रूबी देवी, नगर प्रबंधक आभा प्रिया, वार्ड पार्षद नीलेश देवी, सुरेंद्र चौरसिया, श्रवण महतो, गोपाल प्रसाद, राकेश कुमार, सुबोध कुमार, प्रेम कुमार, केवलापति देवी, लालमुनी देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement