Advertisement
15 से दानापुर, कच्ची दरगाह व ग्यासपुर पीपा पुल चालू
पटना : दियारा क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में सहूलियत के लिए 15 जनवरी से पीपा पुल चालू हो जायेगा. दानापुर, कच्ची दरगाह व बख्तियारपुर के समीप निर्धारित समय से पहले पीपा पुल तैयार कर लिया जायेगा. पुल निर्माण निगम ने तीनों पीपा पुल के तैयार करने के लिए तैयारी की है. पीपा पुल बनाने […]
पटना : दियारा क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में सहूलियत के लिए 15 जनवरी से पीपा पुल चालू हो जायेगा. दानापुर, कच्ची दरगाह व बख्तियारपुर के समीप निर्धारित समय से पहले पीपा पुल तैयार कर लिया जायेगा. पुल निर्माण निगम ने तीनों पीपा पुल के तैयार करने के लिए तैयारी की है.
पीपा पुल बनाने के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. पथ निर्माण विभाग से स्वीकृति मिलने का इंतजार हो रहा है. तीनों पीपा पुल के तैयार करने में लगभग 10 करोड़ खर्च अनुमानित है. गंगा नदी में पानी घटने के बाद पटना जिला में दियारा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को पीपा पुल आने-जाने का सहारा होता है.
बरसात के समय पीपा पुल के
बह जाने की आशंका को लेकर
पीपा पुल खोल दिया जाता है. पानी घटने के बाद पीपा पुल तैयार कर आवागमन के लिए चालू किया
जाता है. दानापुर के दियारा इलाके के गांव में पीपा पुल से लोग जाते हैं. वहीं कच्ची दरगाह से वैशाली जिला के राघोपुर दियारा व बख्तियारपुर के समीप पीपा पुल से गंगा पार करते हैं. बरसात के समय खोले गये पीपा पुल को तैयार नहीं होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. दानापुर में दियारा के लोगों ने पीपा पुल तैयार नहीं होने के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
पुल निर्माण निगम के सूत्रों ने बताया कि पीपा पुल तैयार करने के लिए टेंडर जारी हो चुका है. पथ निर्माण विभाग से एक-दो दिनों में स्वीकृति मिलने की संभावना है. इसके बाद पीपा पुल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्र ने बताया कि 15 जनवरी तक पीपा पुल तैयार कर उसे चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement