23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 लड़कियों को विदेश भेजने की थी योजना

160 लड़कियों को विदेश भेजने की थी योजनामामला 190 पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार विकास कागोपालगंज. मथुरा स्थित छाता के एक होटल में 190 पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार गोपालगंज के छात्र विकास आनंद सिंह का नौ राज्यों में नेटवर्क फैला है. उसकी योजना 160 लड़कियों ‘कबूतरों’ को खाड़ी के देशों में ‘उड़ाने ‘ की थी. जिले […]

160 लड़कियों को विदेश भेजने की थी योजनामामला 190 पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार विकास कागोपालगंज. मथुरा स्थित छाता के एक होटल में 190 पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार गोपालगंज के छात्र विकास आनंद सिंह का नौ राज्यों में नेटवर्क फैला है. उसकी योजना 160 लड़कियों ‘कबूतरों’ को खाड़ी के देशों में ‘उड़ाने ‘ की थी. जिले के हथुआ के मिर्जापुर गांव के निवासी बादशाह सिंह के पुत्र विकास ने विदेश जाने की चाहत रखनेवाले 160 लोगों को अपने जाल में फंसा भी लिया था. फर्जी दस्तावेज तैयार कर सात लोगों को वीजा भी दिला दिया था. वहीं, दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंसी संचालक के सहयोग से यह धंधा करने लगा. मथुरा के एसएसपी डाॅ राकेश सिंह ने दूरभाष पर ‘प्रभात खबर’ को बताया कि विकास आनंद सिंह मार्च, 2013 में झारखंड के जावेद अख्तर के माध्यम से दुबई गया था. वहां उसने एक कंपनी में 16500 रुपये प्रति माह के वेतन पर काम किया. हथुआ का नेटवर्क खंगाल रही पुलिसआनंद के मामले में पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने हथुआ के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. पुलिस की टीम गोपालगंज में भी उसकी कुंडली खंगालने में जुटी है. हालांकि पुलिस कप्तान मामला मथुरा का होने के कारण यहां कुछ बताने से फिलहाल इनकार कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें