20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान व ट्रेन के परिचालन पर कोहरे का असर

विमान व ट्रेन के परिचालन पर कोहरे का असर- दोपहर एक बजे के बाद लैंड हुई पहली फ्लाइट- दूसरे दिन भी देर रात खुली मगध, संघमित्रा एक्सप्रेस रही रद्दसंवाददाता, पटनामौसम व कोहरे का प्रभाव ट्रेन व विमानों के परिचालन पर दिखने लगा है. इसकी वजह से खास कर दिल्ली-पटना के बीच चलनेवाली ट्रेनें विलंब से […]

विमान व ट्रेन के परिचालन पर कोहरे का असर- दोपहर एक बजे के बाद लैंड हुई पहली फ्लाइट- दूसरे दिन भी देर रात खुली मगध, संघमित्रा एक्सप्रेस रही रद्दसंवाददाता, पटनामौसम व कोहरे का प्रभाव ट्रेन व विमानों के परिचालन पर दिखने लगा है. इसकी वजह से खास कर दिल्ली-पटना के बीच चलनेवाली ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. मंगलवार को नयी दिल्ली से आनेवाली 12401 मगध एक्सप्रेस 09.30 घंटे विलंब से पटना पहुंची. वहीं, पटना से इस ट्रेन को सात घंटे से अधिक विलंब के बाद देर रात खोला गया. 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस भी चार घंटे लेट आयी. पटना से राजधानी एक्सप्रेस तो अपने समय से खुली. लेकिन, दिल्ली से छह घंटे लेट पहुंचने की वजह से संपूर्ण क्रांति को तीन घंटे विलंब से रात करीब नौ बजे रवाना किया जा सका. चेन्नई में खराब मौसम को देखते हुए मंगलवार को पटना से खुलनेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रखा गया.दोपहर एक बजे बाद आयी पहली फ्लाइटकोहरे के चलते पटना एयरपोर्ट पर दोपहर एक बजे के बाद पहली फ्लाइट लैंड हुई. दोपहर सवा एक में एयर इंडिया की पहली फ्लाइट की लैंडिंग हुई. इसके साथ ही जेट की पटना-दिल्ली आधा घंटा, गो एयर की दिल्ली फ्लाइट जी-8-144 डेढ़ घंटे, इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट 6-इ 191 डेढ़ घंटे, जबकि 6-इ 582 आधे घंटा लेट रही. कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट 20 मिनट लेट रही. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें