17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक शिक्षा अधिकार कानून प्रभावी करने को मानव शृंखला पटना सिटी. निजी विद्यालय की आेर से शिक्षा का अधिकार कानून स्लम बस्ती के बच्चों में प्रभावी हो. इसके लिए मंगलवार को मानव शृंखला का निर्माण किया गया. नवज्योति संघ की ओर से मीना बाजार जल्ला रोड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल […]

पटना सिटी की खबरें एक शिक्षा अधिकार कानून प्रभावी करने को मानव शृंखला पटना सिटी. निजी विद्यालय की आेर से शिक्षा का अधिकार कानून स्लम बस्ती के बच्चों में प्रभावी हो. इसके लिए मंगलवार को मानव शृंखला का निर्माण किया गया. नवज्योति संघ की ओर से मीना बाजार जल्ला रोड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने कानून को लागू करने की मांग उठायी. कार्यक्रम में सचिव संजय कुमार, अरुण स्टार चंद्रवंशी, राणा, रंजीत, आरती, बिंदा, अनिता, मौसम, आशिका, ज्योति, श्वेता, निधि, वैष्णवी, धर्मवीर, विक्की, अनन, अभिषेक, प्रियांशु व मोनी समेत दर्जनों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. मानव शृंखला में शामिल बच्चों ने इसी सत्र में कानून को प्रभावी बनाने की मांग प्रशासन से की. आम से खास तक फंस रहे जाम में, पुलिस भी हलकान गांधी सेतु-एनएच पर कायम है जाम का सिलसिला, पांच घंटे तक स्थिति रही गंभीर : फलैग प्रतिनिधि, पटना सिटी उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के दबाव बने रहने से जाम का सिलसिला मंगलवार को भी रहा. स्थिति यह है कि जाम में आम व खास दोनों लोग परेशानी झेल रहे है. इधर , पुलिसवाले भी हलकान हैं कि जाम से कैसे मुक्ति मिले. रुक-रुक कर लग रहे जाम की स्थिति दोपहर में कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गयी. एक से लेकर पांच बजे तक वाहनों का दबाव अधिक होने की स्थिति में वाहन रेंग रहे थे. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने फिर मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाला. तब थोड़ी राहत मिली. दरअसल मामला यह है कि सोनुपर मेला को लेकर सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इतना ही नहीं रही-सही कसर ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से पूरी हो जा रही थी.वन वे परिचालन स्थल से जाम : महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 46 से 36 के बीच में पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर परिचालन वन वे किया गया है. परिचालन वन वे होने की वजह से पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाता है. इस वजह से रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम की स्थिति ऐसी थी कि हाजीपुर से पटना जानेवाले व पटना से हाजीपुर आनेवाले मार्ग पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक जाम की स्थिति थी. एनएच पर भी स्थिति बिगड़ी : गांधी सेतु पर टूटी वाहनों की रफ्तार का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी दिखा. एनएच पर पूरब में जाम की स्थिति कच्ची दरगाह तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक बनी थी. स्थिति यह थी कि जाम में फंसे दो वीआइपी को निकालने में पुलिसवालों के पसीने छूट गये. इस दौरान पटना-मसौढ़ी मार्ग पर भी वाहनों का परिचालन बाधित होता रहा. तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मी तैनात : जाम से निबटने के लिए तीन शिफ्टों में सेतु पर यातायात पुलिस के 50 जवान व पदाधिकारी तैनात हैं, जो पटना जिला की सीमा पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर पाया संख्या 36 तक शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं. यातायात पुलिस और आलमगंज थाने के एक मोबाइल की व्यवस्था भी गांधी सेतु पर है ताकि जाम से निबटा जा सके. इसके अलावा एनएच व सेतु के जाम से निबटने के लिए अगमकुआं, दीदारगंज व बाइपास थाना की पुलिस भी लगी रहती है. अशोक राजपथ पर भी जाम पटना सिटी. अशोक राजपथ पर भी मंगलवार को रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही. जाम की यह स्थिति गुजरी बाजार से पश्चिम दरवाजा के बीच खाजेकलां से चौक, मालसलामी से मारुफगंज व सुल्तानगंज से त्रिपोलिया के बीच में कायम थी. दरअसल सड़कों पर ही लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य होने व बैंडबाजा का ठेला लगने के साथ बेतरतीब वाहनों के परिचालन की वजह से जाम की समस्या कायम थी. ऐसा नहीं कि जाम से निबटने के लिए पुलिस तैनात नहीं थी, लेकिन वाहनों के दबाव के आगे पुलिसकर्मियों की भी नहीं चल पा रही थी. आज बंद रहेगा त्रिपोलिया फीडरपटना सिटी. बुधवार की रात 11 से सुबह चार बजे तक त्रिपोलिया फीडर को बंद किया जायेगा. फीडर को बंद रख कर अशोक राजपथ में रेल का खंभा लगाया जायेगा. कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि फीडर के बंद रहने से बीएनआर गली, पथरी घाट, चौधरी टोला, आजाद लेन व टेकारी रोड समेत अन्य जगहों पर बिजली बाधित रहेगी. निर्णायक मंडल ने देखा प्रदर्शनी पटना सिटी. महेंद्रू स्थित राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद, नयी दिल्ली के सौजन्य से आयोजित 43वीं राज्यस्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण व जनसंख्या शिक्षा प्रदर्शनी- 2015 में मंगलवार को स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की, जबकि प्रदर्शनी में बच्चों के स्टॉल का निरीक्षण निर्णायक मंडल की ओर से किया गया. इसके परिणाम की घोषणा बुधवार को समापन समारोह के मौके पर होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के निदेशक डॉ मुरली मनोहर सिंह ने की. कार्यक्रम में परिषद के संयुक्त निदेशक जनकदेव प्रसाद, शोध पदाधिकारी रवींद्र कुमार अवस्थी, व्याख्याता आभा आदि मौजूद थे. निदेशक ने बताया कि बुधवार को समापन समारोह से पहले संगोष्ठी होगी, जिसमें दो प्रोफेसर रांची से डॉ जीबीएसआर प्रसाद व पटना से डॉ राजमणि प्रसाद शामिल होंगे. रक्तदान शिविर का आयोजनपटना सिटी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पटना सिटी शाखा की ओर से मंगलवार को अनारदेई खंडेलिया भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन समाजसेवी अनंत अरोड़ा ने किया. शिविर में राजद नेता संतोष मेहता ने भी रक्तदान किया. मौके पर गोविंद कानोडिया, विनोद यादव, सुमन पोद्दार व पूर्व पार्षद मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे. कार्यकम की अध्यक्षता कविता पोद्दार ने किया. आयोजन में श्वेता कानोडिया, कविता अरोड़ा, सरोज अग्रवाल, पूजा कानोडिया, उमा लाडिया, ममता पोद्दार, मीना गुप्ता, उर्मिला साह, रमा भरतिया, मीना देवी, विनिता डोकानिया, जया सुल्तानिया , शंभु अग्रवाल व संगीता अग्रवाल समेत अन्य ने रक्तदान किया. वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान महादान होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें